Maharajganj News: नेपाल हिंसा के चलते महराजगंज डीएम–एसपी ने सीमा पर कैंप कर कसी सुरक्षा व्यवस्था

Maharajganj News: नेपाल में हिंसा के मद्देनज़र महराजगंज डीएम और एसपी ने सोनौली बॉर्डर पर कैंप कर हालात का जायजा लिया और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

Upendra Kumar
Published on: 9 Sept 2025 8:27 PM IST
Maharajganj News: नेपाल हिंसा के चलते महराजगंज डीएम–एसपी ने सीमा पर कैंप कर कसी सुरक्षा व्यवस्था
X

Maharajganj News

Maharajganj News: पड़ोसी देश नेपाल में फैली अशांति और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए महराजगंज प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीमा पार से किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति भारत की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को प्रभावित न कर सके।

जिलाधिकारी ने ऑनलाइन बैठक के माध्यम से एसडीएम निचलौल और एसडीएम नौतनवा को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सीमावर्ती इलाकों में लगातार निगरानी रखें और क्षेत्रीय पुलिस एवं सीओ के साथ भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नेपाल से लौट रहे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से निकटवर्ती शेल्टर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि किसी को असुविधा न हो।

देर शाम डीएम संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना सोनौली बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने कैंप कर सीमा क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने सीमा चौकियों पर तैनात सुरक्षा बलों से संवाद कर हालात की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ संयुक्त बैठक कर मौजूदा हालात की समीक्षा की गई। डीएम ने गश्त और सर्विलांस बढ़ाने का आदेश दिया, वहीं एसपी सोमेन्द्र मीना ने पुलिस अधिकारियों को पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जाए और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न हो।इस मौके पर एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद, तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!