नेपाल में हिंसा के बीच गौरीफंटा बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, व्यापारियों में बढ़ा डर

Lakhimpur kheri News: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध में भड़की हिंसा अब गौरीफंटा बॉर्डर तक पहुंच गई है। भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई, व्यापारियों में डर का माहौल।

Sharad Awasthi
Published on: 9 Sept 2025 8:23 PM IST
नेपाल में हिंसा के बीच गौरीफंटा बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, व्यापारियों में बढ़ा डर
X

Lakhimpur kheri News

Lakhimpur Kheri News: नेपाल सरकार द्वारा सोशल नेटवर्किंग पर रोक लगाने के बाद नेपाल में हिंसा का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को नेपाल के हिंसा की आग गौरीफंटा बार्डर से सटे नेपाल के भंसार तक आ पहुंची। सुबह गौरीफंटा बॉर्डर पर दोनों देशों के नागरिकों के साथ वाहनों का संचालन जारी रहा लेकिन धनगढ़ी में हिंसा के बाद बार्डर पर आवागमन एकाएक बंद हो रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारतीय सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है और वह 24 घंटे निगरानी में जुटे हुए हैं।

बता दें कि नेपाल सरकार द्वारा यूट्यूब, फेसबुक इंस्ट्राग्राम सहित करीब 26 सोशल नेटवर्किंग साइडों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। नेपाल सरकार की इस घोषणा के बाद से नेपाल के तनाव की स्थिति बन गई थी। इतना ही नहीं हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया था।सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव शुरू कर दिया जिसके बाद नेपाल प्रशासन की ओर से हुई झड़प में कई लोगों की मौत भी हो गई थी। मंगलवार को नेपाल के शहर धनगढी में सड़कों पर उतरी भीड़ ने पहले तो बाजार बंद करा दिया उसके बाद भीड़ ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की।

इस दौरान कई स्थानों पर आगजनी भी की गई। आगजनी में भारी नुकसान होनी की संभावना जताई जा रही है। उधर नेपाल में हो रही हिंसा को देखते हुए भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मी अलर्ट मोड पर आ गए हैं और बार्डर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। नेपाल की हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने नेपाल में व्यापार करने वाले भारतीय नागरिकों से नेपाल में स्थित सामान्य न होने तक न जाने की अपील की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!