TRENDING TAGS :
नेपाल में सोशल मीडिया बहाल, पर तनाव जारी; भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन आंशिक रूप से शुरू
Mahrajganj News: नेपाल में तनाव बरकरार, सोशल मीडिया बहाल; भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन आंशिक रूप से शुरू
India Nepal border tension
Mahrajganj News: पड़ोसी देश नेपाल में तनाव और विरोध-प्रदर्शनों के बीच नेपाल सरकार बैकफुट पर नज़र आई। नेपाल में बंद किए गए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पुनः चालू कर दिया गया है। हालांकि हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में अब तक लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस गंभीर स्थिति के चलते नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया।
भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में आवागमन को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। भारत की ओर से नेपाल जाने वाले केवल मालवाहक वाहनों को अनुमति दी गई है, जबकि टूरिस्ट गाड़ियों पर रोक बरकरार है। नेपाल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा पार से पर्यटन गतिविधियों को फिलहाल पूरी तरह बंद रखा जाएगा।नेपाल सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। सीमा से सटे रूपंदेही और अन्य जिलों में अनिश्चितकालीन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस आदेश के अंतर्गत किसी भी प्रकार का जुलूस, रैली या पांच से अधिक लोगों का एकत्र होना प्रतिबंधित रहेगा।
भारत की ओर से भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। महराजगंज जिले की सीमा चौकियों पर हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जा रही है। सीमा पार से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि विशेष रूप से नेपाल से आने वाले पर्यटकों और संदिग्ध गतिविधियों की कड़ी निगरानी की जा रही है।सीमा पर रुके एक भारतीय पर्यटक ने बताया कि अचानक हुए घटनाक्रम ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। कई दिनों से लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि नेपाल में इंटरनेट सेवाएं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहाल होने से लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन शांति की बहाली में अभी समय लग सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!