Shravasti News: नेपाल में बवाल के बाद श्रावस्ती-बलरामपुर-बहराइच सीमा पर हाई अलर्ट, निगरानी तेज

Shravasti News: नेपाल में प्रदर्शन से 25 मौतों के बाद यूपी-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, श्रावस्ती, बलरामपुर और बहराइच जिलों में चेकपोस्टों पर कड़ी निगरानी शुरू।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 Sept 2025 9:43 PM IST
Shravasti News: नेपाल में बवाल के बाद श्रावस्ती-बलरामपुर-बहराइच सीमा पर हाई अलर्ट, निगरानी तेज
X

Shravasti News

Shravasti News: पड़ोसी देश नेपाल में युवा प्रदर्शन के दौरान 25 लोगों की मौत के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसा विशेष कारणों से किया गया है ताकि उधर से उपद्रवी इधर न घुसने पाएं। देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक ने देवीपाटन मंडल के तीनों सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। बता दें कि श्रावस्ती, बलरामपुर और बहराइच जिले नेपाल से सटे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि नेपाल सीमा से यूपी के कुल 7 जिले श्रावस्ती , बलरामपुर, बहराइच,पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज सटे हुए हैं। जबकि श्रावस्ती बलरामपुर और बहराइच में कुल 243 किलोमीटर की खुली सीमा है। एसएसबी और स्थानीय पुलिस इस सीमा की निगरानी करती है। श्रावस्ती में 16,बलरामपुर में 21 और बहराइच में 36 चेकपोस्ट स्थापित हैं।

देवी पाटन मंडल के डीआईजी अमित पाठक ने बताया कि नेपाल के घटनाक्रम को देखते हुए श्रावस्ती, बलरामपुर और बहराइच के सभी चेकपोस्ट हाई अलर्ट का निर्देश दिया गया हैं। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया है कि शासन से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि देवीपाटन मंडल से लगी नेपाल सीमा को सील नहीं किया गया है। वहीं देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि लाल भूषण सुशील ने तीनों जिलों के डीएम को नेपाल के हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस और एसएसबी अधिकारियों से सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी भी ली है जिससे कोई अनहोनी न होने पाए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!