TRENDING TAGS :
Shravasti News: मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा से जुड़े होने की आशंका, आवासीय जामिया नूरिया फातिमा लिलबनात स्कूल पर प्रशासन की छापेमारी
Shravasti News: नेपाल सीमा पर अवैध रूप से संचालित मदरसों पर श्रावस्ती में पहले भी बुलडोजर गरजा है और कई मदरसों को जमींदोज किया गया है।
मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा से जुड़े होने की आशंका (photo: social media )
Shravasti News: धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की बलरामपुर से गिरफ्तारी के बाद नेपाल सीमा पर उसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इसका नेटवर्क सिर्फ बलरामपुर तक ही सीमित नहीं था, बल्कि सीमा से सटे कई जिलों में मजहबी संस्थाओं के जरिए इसका जाल फैला हुआ है। श्रावस्ती जिले में भी विदेशी फंडिंग के जरिए शिक्षा की आड़ में मदरसों के संचालित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
नेपाल सीमा पर अवैध रूप से संचालित मदरसों पर श्रावस्ती में पहले भी बुलडोजर गरजा है और कई मदरसों को जमींदोज किया गया है। इसी क्रम में इकौना में भी अवैध रूप से चल रहे एक मदरसे को बंद कराया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही 'पावर और पहुँच' के चलते इसे फिर से खोलवा दिया गया। बताया जाता है कि इस दौरान 300 लड़कियों के रहने की व्यवस्था पाई गई थी, लेकिन लड़कियां मौके पर नहीं मिली थीं। इसके पीछे का असली किरदार कौन है, यह राज अभी भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शानो-शौकत से चल रहे इस स्कूल में देवीपाटन मंडल के 90 प्रतिशत 'चटक चेहरों' की भी आमद होती रही है।
जांच एजेंसियां जुटी हुई
इस स्कूल के माध्यम से कहीं मतांतरण का खेल तो नहीं चल रहा था, यह तो जांच का विषय है और जांच एजेंसियां इसमें जुटी हुई हैं। इन सबके बीच, शनिवार को बंद के बाद फिर से खुले थाना इकौना के ग्राम चिचड़ी रहमान पुरवा में स्थित आवासीय महिला जामिया नूरिया फातिमा लिलबनात स्कूल में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने औचक छापेमारी की।
छापेमारी में एडीएम अमरेंद्र वर्मा, एसडीएम, तहसीलदार, इकौना पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय आदि ने स्कूल को खंगाला। इस दौरान मदरसा के प्रबंधक की मौजूदगी में मिले अभिलेखों को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में मदरसा के सभी कमरों को सील किया गया। इस दौरान एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) पुलिस अभिलेखों को खंगालने में सक्रिय रही।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जामिया नूरिया फातिमा लिलबनात स्कूल, रहमानपुरवा, इकौना में शनिवार को छापेमारी की गई। अभिलेखों की जांच की जा रही है, तथा उनके बैंक खातों व कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!