TRENDING TAGS :
Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर तनाव: सोनौली बॉर्डर सील, नेपाली वाहनों की एंट्री पर रोक
Maharajganj News: नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता और प्रदर्शनों के चलते भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। महराजगंज के सोनौली बॉर्डर को सील कर दिया गया है और नेपाली वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
Maharajganj News
Maharajganj News : भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव लगातार गहराता जा रहा है। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी पड़ोसी देश की हालात में सुधार नहीं दिख रहा है। राजनीतिक अस्थिरता और लगातार भड़क रहे प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। महराजगंज जिले के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ा पहरा लगा दिया है और विशेष तौर पर नेपाली वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी गई है।
सीमा क्षेत्र से मिल रही जानकारी के अनुसार, नेपाल के कई जिलों में हाल के दिनों में उग्र प्रदर्शन हुए हैं। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। स्थिति को काबू में करने के लिए नेपाल सरकार ने अपने सैन्य बलों को सड़कों पर उतार दिया है। इसके बावजूद हालात सामान्य होते नहीं दिख रहे। लगातार प्रदर्शन और राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन नेपाल से आने वाले वाहनों को भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। नेपाली गाड़ियाँ सोनौली बॉर्डर से वापस लौटा दी जा रही हैं।
सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोनौली और आसपास के इलाकों में तैनात भारतीय सुरक्षा बलों ने निगरानी बढ़ा दी है। संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सीमा पर आवागमन लगभग ठप है, केवल मालवाहक वाहनों की सीमित आवाजाही पर विचार किया जा रहा है, वह भी सख्त जांच के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि नेपाल में हालात बेहद खराब हैं। भारतीय नागरिक पंकज विश्वकर्मा ने बताया कि सोनौली सीमा पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते थे, लेकिन फिलहाल बॉर्डर पर सन्नाटा पसरा है। दोनों देशों के बीच व्यापार और आमद-रफ्त प्रभावित हो गया है।सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और स्थिति सामान्य होने तक बॉर्डर पर सख्ती जारी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!