TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: पुलिस का बड़ा अभियान, 30 वारंटियों की गिरफ्तारी
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चली पुलिस कार्रवाई में विभिन्न थानों की टीमों ने एक दिन में 30 वारंटियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस का बड़ा अभियान, 30 वारंटियों की गिरफ्तारी (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में चलाए गए वारंटी गिरफ्तारी के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 30 वारंटियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और फरार चल रहे आरोपियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से की गई।
एसपी के आदेश के क्रम में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहे और पुराने वारंटों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर वारंटियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों में मिश्रौलिया थाना क्षेत्र से नवरंग, मोनू उर्फ विशाल, सोनू उर्फ रोहित और संतोष उर्फ बबलू शामिल हैं। खेसरहा थाना क्षेत्र से संतराम व सर्वजीत उर्फ कुंदन, त्रिलोकपुर से विजय उर्फ टिर्रे, ढेबरुआ से हरिराम व चिनकू, डुमरियागंज से तिलक राम व मैनुद्दीन, बांसी कोतवाली से श्यामसुन्दर मौर्या, लोटन से राजू, मोहाना से अजय सोनकर और शिवकुमार पटवा गिरफ्तार किए गए।
भवानीगंज थाना क्षेत्र से रामजियावन, जोखई, नेऊर उर्फ रहीम और अब्दुल अलीम, वहीं शिवनगर डिड़ई से रामनारायण, इटवा से अब्दुल्लाह, जलालुद्दीन, रामनिवास, गुड्डू उर्फ रामसुख, रामबरन और सिराज को पकड़ा गया। इसके अलावा उसका बाजार थाना क्षेत्र से कन्हैया, शिवगोविन्द और भरथरी की गिरफ्तारी की गई।
एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान निरंतर जारी रहेगा। फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!