Jaunpur News: शांति व्यवस्था हेतु सरायख्वाजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 आरोपित गिरफ्तार

Jaunpur News: कार्रवाई क्षेत्राधिकारी सदर और प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में की गई।

Nilesh Singh
Published on: 30 Aug 2025 10:13 PM IST
Jaunpur News: शांति व्यवस्था हेतु सरायख्वाजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 आरोपित गिरफ्तार
X

शांति व्यवस्था हेतु सरायख्वाजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 आरोपित गिरफ्तार  (photo: social media ) 

Jaunpur News: थाना सरायख्वाजा पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाते हुए कुल 23 अभियुक्तों/अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। यह कार्रवाई श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में की गई।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों को बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के अंतर्गत हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सुरेंद्र कुमार, पूजा, लालती, जितेंद्र, सुनील कुमार, सुमित कुमार, रविंद्र, उपेंद्र गौतम, सूजीत कुमार, बबलू कुमार, सुबाष, सुबहान, दयाराम बनवासी, गोरख गौतम, रामउजागिर यादव, बादल यादव, अभय यादव, अतुल यादव, अनीश यादव, संगीता यादव, दीपा यादव, सुनीता देवी और खुशी यादव शामिल हैं, जो विभिन्न गांवों से संबंध रखते हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक खलीकुज्जमा, उपनिरीक्षक गिरीश बल्लभ शुक्ला, हेड कांस्टेबल सुबाष यादव, हेड कांस्टेबल रामनिवास तथा महिला कांस्टेबल सरोज कुमारी शामिल रहे।

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

थाना केराकत पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। यह कार्रवाई श्रीमान क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में की गई।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त करन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी मुर्तजाबाद, थाना केराकत को 30 अगस्त 2025 को खर्गसेनपुर बोझवा मोड़ से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में थाना केराकत पर मु.अ.सं. 241/25, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, मुन्ना यादव, नंदलाल यादव, विनोद यादव और कांस्टेबल विशाल कुमार शामिल रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!