TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी: देसी तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
Chandauli News: पुलिस की यह कार्रवाई जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
देसी तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले में अपराध और असलहा तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में कोतवाली चंदौली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
दिनांक 06 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मझवार रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास पगडंडी रास्ते से गुजरने वाला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर दबोच लिया।
अवैध असलहा बरामद
गिरफ्तार युवक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र कन्हैया (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम नवही, थाना चंदौली के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के बाद युवक के खिलाफ थाना चंदौली में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपराधिक इतिहास की जांच जारी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, बरामद असलहे को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा, ताकि इसकी स्रोत की पुष्टि की जा सके।
गिरफ्तारी टीम की सराहना
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह तथा सिपाही विजय कुमार शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!