TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर पुलिस ने आकाश गुप्ता हत्याकांड का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
Siddharthnagar News: खेसरहा पुलिस व एसओजी टीम ने आकाश गुप्ता हत्या की गुत्थी सुलझाई, दो आरोपी गिरफ्तार, आला कत्ल व सोने की चेन बरामद, टीम को 15 हजार का इनाम।
सिद्धार्थनगर पुलिस ने आकाश गुप्ता हत्याकांड का किया खुलासा, दो गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। थाना खेसरहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलउख में 12 सितंबर को हुए नवयुवक आकाश गुप्ता की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। खेसरहा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने इस जघन्य वारदात में प्रयुक्त प्लास व पेचकस (आला कत्ल) तथा मृतक की सोने की चेन बरामद की है।
हत्या के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल था, जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन व सीओ बांसी मंयक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी व थानाध्यक्ष अनुप कुमार मिश्र की संयुक्त टीम गठित की गई थी।
गहन विवेचना, वैज्ञानिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 13 सितंबर को शैलेश यादव और 14 सितंबर को निखिल राय को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक ने शैलेश से 12,000 रुपए उधार लिए थे जो वह वापस नहीं कर रहा था। इसी बात से नाराज़ होकर दोनों ने मिलकर पहले आकाश को नशा कराया और फिर बाग में ले जाकर प्लास व पेचकस से उसकी हत्या कर दी। उसके गले से सोने की चेन लूटकर उसे छिपा दिया था, जो बाद में बरामद कर ली गई।
हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन का डेटा और अन्य साक्ष्य पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं। घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने 15,000 रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है।
पुलिस टीम में एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त भूमिका सराहनीय रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!