TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: प्रधान संघ ने डीएम से मुलाकात कर पंचायत समस्याओं का ज्ञापन सौंपा
Siddharthnagar News: प्रधान संघ ने एमडीएम, मनरेगा, जल जीवन मिशन और अन्य पंचायत समस्याओं का समाधान नहीं होने पर धरना चेतावनी दी।
प्रधान संघ ने डीएम से मुलाकात कर पंचायत समस्याओं का ज्ञापन सौंपा (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। जनपद के समस्त ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजना अंतर्गत एमडीएस किचन सेड, आंगनबाड़ी केंद्र,ओपन जिम खेल मैदान, मनरेगा पार्क ,मिनी स्टेडियम आदि का भुगतान प्राथमिकता पर बिना रेसियो के करने सहित अन्य बिंदुओं को लेकर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा पवन मिश्रा के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्षों का समूह डीएम डा0 राजा गणपति आर से सोमवार को मुलाकात किया। इस दौरान आठ बिन्दुओं की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए निराकरण कराए जाने की मांग की है।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में दर्शाया गया है कि सिध्दार्थनगर के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुसार एमडीएम किचन सेंड,अन्नपूर्णा भवन का निर्माण हो चुका है ऐसी स्थिति मे जब तक निर्मित हो चुके एमडीएम किचन सेड, अन्नपूर्णा का भुगतान नही हो जाता है तब तक नये अन्नपूर्णा भवन, किचन सेड के निर्माण हेतु दबाव न बनाया जाए। वित्तिय वर्ष 2023-24,25, 26 मे कराये गये मनरेगा के पक्के कार्यो के भुगतान हेतु धनराशि उपलब्ध कराए। समस्त ग्राम पंचायतो की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक माह मुख्य विकास अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी ,उपायुक्त - श्रम रोजगार ,जिला विकास अधिकारी के साथ प्रधान संगठन की बैठक सुनिश्चित कराया जाए।
जिन ग्राम पंचायत के अन्तर्गत पानी की टंकी के निर्माण हेतु जल जीवन मिशन द्वारा गाव की सड़को को तोड़ा गया है उसका मरम्मत कराया जाए, केन्द्रीय वित्त का पैसा ग्राम पंचायतो में दिसम्बर - 2024 में आया था। लगभग 9 महिना बीतने के बावजूद पैसा नही आया है। उसकी धनराशि जारी करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पत्राचार किया जाए।
शासन के निर्देश पर विशेष ग्राम सभा आयोजन
2 अक्टूबर 2024को कराया गया था जो एक लाख रुपये प्रति ग्राम पंचायत को प्राप्त होना था पाँचो ग्राम पंचायतो धनराशि को शीघ्र भुगतान कराया जाए। जनपद स्तर पर आयोजित प्रतिमाह किसान गोष्ठी मे निर्वाचित ग्राम प्रधान को भी आमंत्रित किया जाए ग्राम प्रधान गांव में रहने वाला किसान होता है ऐसी स्थिति मे ग्राम प्रधानों को प्राथमिकता दिया जाए।
आदि मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते जिलाधिकारी से शीघ्र निराकरण कराए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारे मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संगठन के बैनर तले जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला संगठन मंत्री नीरज सिंह, सुनील सिंह , व्यास जी पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, लालजी शुक्ला,ताकीब रिजवी, राघवेन्द्र मिश्र,जफर आलम,विनय पाण्डेय, प्रदीप कुमार, प्रभु दयाल यादव आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!