Siddharthnagar News: ड्रोन व चोरी अफवाहों पर चौकीदारों संग पुलिस की बैठक, सतर्क रहने के निर्देश

Siddharthnagar News: त्योहारों से पहले सिद्धार्थनगर पुलिस ने ग्राम चौकीदारों को सतर्कता, रात्रि गश्त और अफवाहों पर नियंत्रण के निर्देश दिए।

Intejar Haider
Published on: 14 Sept 2025 3:57 PM IST
Police meeting with watchmen on drones and theft rumors, instructing them to be vigilant
X

ड्रोन व चोरी अफवाहों पर चौकीदारों संग पुलिस की बैठक, सतर्क रहने के निर्देश (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के थाना कठेला समयमाता में आगामी त्यौहारों एवं हाल ही में क्षेत्र में फैल रही ड्रोन व चोरी की अफवाहों के दृष्टिगत ग्राम चौकीदारों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अभय सिंह द्वारा किया गया, जिसमें गांव स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने व जनता को अफवाहों से सचेत करने पर विशेष बल दिया गया।


यह गोष्ठी पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ पवीन प्रकाश के कुशल पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी ग्राम चौकीदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने गांवों में रात्रि गश्त नियमित रूप से करें, संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह, ड्रोन गतिविधि या चोरी की सूचना तत्काल थाना स्थानीय को दें।

थानाध्यक्ष ने चौकीदारों से यह भी अपील की कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें, और अगर कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में ग्राम चौकीदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण मानी गई।


बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि ड्रोन संबंधित अफवाहें समाज में भय का वातावरण उत्पन्न कर रही हैं, जिसे रोकना अनिवार्य है। चौकीदारों को निर्देशित किया गया कि वे गांव में सामुदायिक सहयोग से जनजागरूकता अभियान चलाएं, ताकि लोग सतर्क रहें और सामाजिक सौहार्द बना रहे।

थाना कठेला समयमाता की यह पहल न सिर्फ सुरक्षा के दृष्टिकोण से सराहनीय है, बल्कि गांवों में पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को भी मजबूत करती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!