TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: बागेश्वरी धाम के पुजारी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
Siddharthnagar News: शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया।
बागेश्वरी धाम के पुजारी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत (photo: social media )
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले के शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र स्थित धौरहरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बागेश्वरी धाम के पुजारी बाबा सरयू दास की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रविवार को मंदिर परिसर स्थित कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मंदिर में सेवा कार्य कर रहे एक सेवादार ने जब दौड़कर कमरे की ओर रुख किया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया।
पुजारी के कनपटी पर गोली लगी थी और मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही शिवनगर डिडई समेत आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा
सीओ इटवा शुबेंदु सिंह ने बताया कि जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। बाबा सरयू दास करीब 7 वर्ष पूर्व चित्रकूट से आकर इस मंदिर में सेवा देने लगे थे और उन्होंने बागेश्वरी धाम को धार्मिक आस्था का केंद्र बना दिया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच चल रही है। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


