सिद्धार्थनगर: "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा शुरू, विधायक-सांसद प्रतिनिधि ने दिए दिशा-निर्देश

Siddharthnagar News: जनभागीदारी और प्रभावी कूड़ा प्रबंधन पर जोर, नालियों-साफ-सफाई पर विशेष ध्यान

Intejar Haider
Published on: 15 Sept 2025 6:42 PM IST
सिद्धार्थनगर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू, विधायक-सांसद प्रतिनिधि ने दिए दिशा-निर्देश
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बांसी के विधायक जय प्रताप सिंह ने की। बैठक में सांसद डुमरियागंज के प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गौरव श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, एलबीसी पुरुषोत्तम लाल श्रीवास्तव समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के तहत जिले में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करना रहा।

विधायक जय प्रताप सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि कूड़ा प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होंने आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) को क्रियाशील बनाने पर जोर दिया तथा गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के लिए डस्टबिन लगाए जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर बल दिया।सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल ने कहा कि नगर निकायों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नियमित सफाई व्यवस्था, विशेषकर नालियों की सफाई, पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि लोगों को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके।

अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता से जोड़ें। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा केवल औपचारिकता न बने, बल्कि वास्तव में जन सहभागिता से स्वच्छता आंदोलन का रूप ले।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उनके-उनके क्षेत्रों में जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। साथ ही विद्यालयों, आंगनबाड़ियों, सामुदायिक स्थलों व बाजार क्षेत्रों में भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की योजना बनाई गई।यह पखवाड़ा महात्मा गांधी जी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा, जिसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से जनपद को स्वच्छ व सुंदर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!