TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में ट्रैफिक नियमों पर सख्ती, 59 चालान, ₹78,500 जुर्माना
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 59 चालान, ₹78,500 जुर्माना वसूला गया।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर जनपद सिद्धार्थनगर में यातायात पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में की गई। क्षेत्राधिकारी यातायात सुजीत कुमार राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अमरेश कुमार एवं उनकी टीम द्वारा जनपद के प्रमुख चौराहों पर नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ सख्त प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
अभियान के तहत साड़ी तिराहा, पावर हाउस तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा, पेट्रोल पंप तिराहा एवं कस्बा बाँसी जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पी.ए. सिस्टम के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही बाँसी-नौगढ़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के निर्देशों से पंप संचालकों को अवगत कराया गया।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन संचालन, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, एवं सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले वाहनों के विरुद्ध कुल 59 चालान किए गए। इस दौरान कुल 78,500 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।
रात्रि में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए एवं सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों को हटवाकर उनके विरुद्ध एम.वी. एक्ट के तहत चालान भी किया गया।पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है। अभियान के दौरान आमजन को नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं से बचाव संभव हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!