Sitapur News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का सीतापुर दौरा, जनहितकारी योजनाओं का अवलोकन और लाभार्थी संवाद

Sitapur News: सीतापुर में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज सीतापुर जनपद के खैराबाद स्थित भूमिजा बहुउद्देश्यीय हॉल का दौरा किया।

Sami Ahmed
Published on: 14 May 2025 5:12 PM IST
Sitapur News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का सीतापुर दौरा, जनहितकारी योजनाओं का अवलोकन और लाभार्थी संवाद
X

Sitapur News: सीतापुर में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज सीतापुर जनपद के खैराबाद स्थित भूमिजा बहुउद्देश्यीय हॉल का दौरा किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। बच्चों के योग प्रदर्शन से प्रभावित होकर राज्यपाल ने उन्हें उपहार भी प्रदान किए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की नींव मजबूत करने वाले सशक्त मंच हैं। उन्होंने बेटियों की भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि आज का युग बेटियों को पराया समझने का नहीं है। उन्होंने आंगनबाड़ी किट वितरण और गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने माता-पिता से बच्चों को संस्कारित वातावरण देने की अपील की।

राज्यपाल ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्प और नवाचारों की सराहना करते हुए ग्रामीण उद्यमिता को आत्मनिर्भरता का आधार बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने योग, स्वच्छता व स्वास्थ्य पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों के माध्यम से भारत की वैश्विक भूमिका को रेखांकित किया।

राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री व प्रमाण-पत्र वितरित किए। इनमें आंगनबाड़ी किट, पोषण पोटली, आयुष्मान कार्ड, ई-रिक्शा चाभी, घरौनी, टीबी किट, एनआरएलएम, मुद्रा योजना, पीएम किसान निधि, उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना व विश्वकर्मा योजना की किटें शामिल रहीं। इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story