Sitapur News: आजम खान पर बयान को लेकर सपा सांसद का भाजपा पर तीखा हमला, सौंपा ज्ञापन

Sitapur News: सपा सांसद ने भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “अब जब आजम साहब जेल में हैं, तो भाजपा नेता उनके नाम पर झूठा प्रचार कर रहे हैं।

Sami Ahmed
Published on: 1 May 2025 3:16 PM IST
sitapur news
X

sitapur news

Sitapur News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के सपा नेता आजम खान को लेकर दिए गए बयान पर सीतापुर में धौरहरा सपा सांसद आनंद भदौरिया ने कड़ा पलटवार किया है। भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आजम खान और उनके परिवार के साथ अत्याचार की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा, “आजम साहब का जितना उत्पीड़न भाजपा ने किया है, उतना तो कोई दुश्मन भी नहीं करता। उन्हें बेगुनाह मामलों में फंसाकर हमारे जनपद की जेल में रखा गया। उनके परिवार को भी परेशान किया गया।“

भाजपा पर झूठ फैलाने का सपा सांसद ने लगाया आरोप

सपा सांसद ने भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “अब जब आजम साहब जेल में हैं, तो भाजपा नेता उनके नाम पर झूठा प्रचार कर रहे हैं। यह पार्टी सिर्फ प्रपंच और फरेब में भरोसा रखती है।“ बाबा साहब अंबेडकर को लेकर भी भदौरिया ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा के एक नेता ने राज्यसभा में सवाल उठाया था कि क्या बाबा साहब भगवान हैं। जब इन्हें बाबा साहब का सम्मान करना ही नहीं आता, तो अब उसका दिखावा क्यों?“

इस बीच समाजवादी पार्टी ने सांसद आनंद भदौरिया के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए न्याय की मांग की गई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story