Sitapur News: पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Sitapur News: सुहेल पुत्र मुन्नू ने अपनी पत्नी मैहर जहां (40) की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

Sami Ahmed
Published on: 10 Jun 2025 10:31 PM IST
Wife killed with brick, accused husband arrested
X

पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में मंगलवार देर शाम तालगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुनियालपुर में घरेलू विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुहेल पुत्र मुन्नू ने अपनी पत्नी मैहर जहां (40) की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

मौके पर ही महिला की मौत

जानकारी के अनुसार, सुहेल और मैहर जहां के बीच लंबे समय से पारिवारिक कलह चल रही थी। मंगलवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद सुहेल ने आपा खोते हुए पत्नी पर ईंट से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तालगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति सुहेल को गिरफ्तार कर लिया है। गांववालों के अनुसार मृतका के दो संतानें हैं — एक पुत्र अफ़ान और एक पुत्री अंजुम।

परिजन गहरे सदमे में

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मामले की गहन जांच जारी है। प्रथम दृष्टया इसे घरेलू हिंसा से उपजा मामला माना जा रहा है। वहीं, इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई के तहत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!