Bareilly News: महिला और बच्चों को घर से निकाल पति ने की दूसरी शादी, एसएसपी से शिकायत

Bareilly News: महिला का आरोप है कि पति ने एक साल पहले दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे चार बच्चों सहित घर से निकाल दिया। अब वह किसी अन्य महिला को पत्नी बनाकर घर में रख रहा है।

Sunny Goswami
Published on: 6 Jun 2025 9:29 PM IST
Wife and children kicked out of house by husband, second marriage, complaint to SSP
X

महिला और बच्चों को घर से निकाल पति ने की दूसरी शादी, एसएसपी से शिकायत (Photo- Newstrack)

Bareilly News: बरेली में एक पीड़ित महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने पति ससुर देवर और उनके साथी के खिलाफ जानलेवा हमला और बलात्कार की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति ने एक साल पहले दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे चार बच्चों सहित घर से निकाल दिया। अब वह किसी अन्य महिला को पत्नी बनाकर घर में रख रहा है। जब वह अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल पहुंची तो वहां मौजूद सभी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी ।

थाना बहेड़ी क्षेत्र की महिला के अनुसार घटना 29 अप्रैल 2025 की है करीब शाम पांच बजे उसे पता चला उसका पति किसी अन्य महिला को पत्नी बनाकर अपने घर रख रहा है। वह जब तीन बच्चों को लेकर वहां पहुंची तो पति ससुर देवर और दोस्त घर में मौजूद थे। महिला का आरोप है कि उसे घर में देख सभी ने उसे गालियां देना शुरू कर दी विरोध करने पर उसे थप्पड़ लात घुसे मारकर जमीन पर गिरा दिया।

छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास

इस दौरान पति ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। महिला के अनुसार जब बच्चे बीच बचाव में दौड़े तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। महिला ने आरोप लगाया कि देवर और उसके दोस्त उसे खींचकर एक कमरे में ले गए और जमीन पर गिराकर उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्चों के शोर मचाने पर वे लोग वहां से भाग गए इस दौरान जिस महिला को पति ने पत्नी बनाकर रखा उसने भी उसे बुरी तरह पीटा ।

जान से मारने की धमकी दी थी

पीड़िता ने बताया कि हमले के बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर आई डर के कारण वह थाने नहीं जा सकी क्योंकि आरोपियों ने उसका पीछा किया और जान से मारने की धमकी दी थी । अब वह अपनी और बच्चों की सुरक्षा के लेकर भयभीत है उसने इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य से मामले की शिकायत की है । एसएसपी के आदेश पर थाना बहेड़ी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!