TRENDING TAGS :
Bareilly News: दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहित महिला को पीटकर घर से निकाला, पति समेत लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bareilly News: जानकारी के मुताबिक सावित्री पत्नी आदेश पुत्री रामपाल निवासी गांव बसई थाना शाही व हाल निवासी गांव समसपुर ने मीरगंज कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व आदेश पुत्र नत्थू लाल निवासी गांव बसई थाना शाही के साथ हुई थी जिसमें उसके मायके बालों ने पांच लाख रूपये खर्च किए थे।
Bareilly News: दहेज बतौर अतिरिक्त मांग के गये दो लाख रूपये मायके वालों के द्वारा न दिए जाने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित महिला को मारपीट कर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के तहत मीरगंज कोतवाली में पति, सास, श्वसुर और ननद व नन्दोई व देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया। और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सावित्री पत्नी आदेश पुत्री रामपाल निवासी गांव बसई थाना शाही व हाल निवासी गांव समसपुर ने मीरगंज कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व आदेश पुत्र नत्थू लाल निवासी गांव बसई थाना शाही के साथ हुई थी जिसमें उसके मायके बालों ने पांच लाख रूपये खर्च किए थे। लेकिन उसका पति आदेश व देवर सोनू पुत्रगण नत्थू लाल व ससुर नत्थू लाल पुत्र नामालूम व सास लीलावती पत्नी नत्थू लाल निवासी ग्राम बसई व नन्दोई कुंवर पाल पुत्र नामालूम व ननद राजकुमारी पत्नी कुंवर पाल निवासी गांव कुंतबपुर कोतवाली मीरगंज खुश नहीं थे। उसका आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने 06 माह पूर्व दो लाख रूपये मायके से अतिरिक्त दहेज के बतौर लाये जाने का प्रयास करना शुरू कर दिया और असमर्थता जताने पर उपरोक्त लोगों ने उसे गंदी गंदी गाली गलौंच करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया। जिससे उसके चोटें आयीं। और उसका यह भी कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली।
वहीं, मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आधार दर्जन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!