TRENDING TAGS :
Mirzapur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत, 5 झुलसे
Mirzapur News: डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया ,झुलसे पांच का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत (photo: social media )
Mirzapur News: हलिया थाना क्षेत्र के नंदना मझिगवां उचका मोहल्ले में बुधवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गई और पांच लोग झुलस गए। सभी को आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया ,झुलसे पांच का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है सभी घर के बाहर निम के पेड़ के नीचे बैठे थे इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सात लोग झुलस गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने साधना 10 वर्ष को खुशबू 11 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वही सोनम 14 वर्ष ,रानिया 10 वर्ष ,अमन 5 वर्ष, फूल कुमारी 27 वर्ष और लालू 40 वर्ष झुलस गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
मिर्जापुर जनपद के हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कामेश्वर तिवारी ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोग अस्पताल आए हुए थे। जिनमें दो बच्चियों की मौत हो गई है। पांच लोग झूलसे हैं जिनमें तीन ज्यादा झूलसे हैं दो स्थिर है सभी खतरे से बाहर हैं।वही घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज एसडीएम संजीव कुमार यादव भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।
अचानक आकाशी बिजली की चपेट करने से दो बच्चियों की मौत
उन्होंने बताया कि घर के बाहर सभी लोग बैठे थे इस दौरान अचानक आकाशी बिजली की चपेट करने से दो बच्चियों की मौत हुई है पांच लोग झुलस हैं सभी का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता दी जाएगी। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!