TRENDING TAGS :
Sitapur News: सीतापुर पुलिस ने लूट-चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, चार अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार
Sitapur News: पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूट और चोरी का शत-प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं।
सीतापुर पुलिस ने लूट-चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, चार अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां थाना सकरन क्षेत्र के अचाकापुरवा मोड़, मतुआ के पास से की गईं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूट और चोरी का शत-प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं।
अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अमीश कुमार पासी (निवासी अम्बर सराय, थाना लहरपुर), शिवम जायसवाल (निवासी टाडां सलार, थाना लहरपुर), प्रांशू उर्फ प्रियांशू वर्मा (निवासी जमसकरा, थाना लहरपुर) और संदीप वर्मा उर्फ सचिन (निवासी उदनापुर कलां, थाना हरगांव) शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एएसपी आलोक सिंह ने जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हरगांव थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट, लहरपुर में चोरी, खीरी जनपद में लूट और सकरन में लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। चारों अपराधी मिलकर वारदातों को अंजाम देते थे और उन्होंने ‘कोहिनूर मिशन’ नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रखा था, जिसके जरिए वह आपस में संपर्क में रहते थे और योजनाएं बनाते थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!