TRENDING TAGS :
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Sitapur News: मंत्री आशीष पटेल ने सीतापुर पिटाई कांड में शिक्षक बृजेंद्र वर्मा पर हुई एकतरफा कार्रवाई पर दुख जताया है। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष मामले की जांच की मांग की है।
Sitapur News (PHOTO: social media)
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी की पिटाई का मामला इन दिनों चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। इस पूरे मामले पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अपना दुख व्यक्त किया और प्रधानाचार्य बृजेंद्र वर्मा का समर्थन किया, साथ ही साथ उनके खिलाफ हुई एकतरफा कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने इस मामले में शिक्षक बृजेंद्र वर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें इस कदर प्रताड़ित किया गया था कि वो अपना आपा खो बैठे। लेकिन, इस मामले में एक तरफा कार्रवाई हुई जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने इस मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से भी बात की और घटना की निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिया है।
सीतापुर प्रकरण की जांच की माँग
आशीष पटेल ने सीतापुर पिटाई कांड मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि- 'सीतापुर का शिक्षक प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा। शिक्षक बृजेंद्र वर्मा जो कि कर्मठ, ईमानदार और नियमित रूप से विद्यालय जाने वाले शिक्षक थे। उनको इस कदर प्रताड़ित किया गया कि वो अपना आपा खो बैठे।
मात्र 20 सेकंड की वीडियो क्लिप को लेकर शिक्षक को एकतरफा दोषी ठहरा देना पूरी तरह से गलत है। BSA ऑफिस में प्रवेश करने से लेकर के अंत तक की सारी CCTV फुटेज की जांच के आधार पर जो भी दोषी हो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सीतापुर मामले पर खड़े हो रेहे कई सवाल...
आखिरकार वो कौन सी परिस्थिति उत्पन्न हुई जिससे एक शिक्षक ऐसा कृत्य करने पर मजबूर हुआ जिसका सच सामने आना बहुत ज़रूरी है। इस मामले में मेरी बात बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी से हुई है उन्होंने आश्वस्त किया है कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी और प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
BAS की पिटाई का मामला
बता दें कि बीते मंगलवार को सीतापुर BAS अखिलेश प्रताप सिंह के बुलाने पर प्रधानाचार्य बृजेंद्र वर्मा उनके ऑफ़िस पहुंचे थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। जिसमें थोड़ी देर बातचीत के बाद बृजेंद्र वर्मा अपनी बेल्ट उतारकर BSA की पिटाई करते दिख रहे हैं।
इसके बाद ऑफिस का स्टाफ़ आता है और बृजेंद्र वर्मा को पकड़ लेता हैं। हालांकि CCTV में इससे आगे का वीडियो नहीं मिला। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके बाद बृजेंद्र वर्मा की स्टाफ़ के 10-12 लोगों ने मिलकर पिटाई हैं। इस मामले में BSA की शिकायत पर बृजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दे, इस मामले में एक शिक्षिका अवंतिका गुप्ता का भी नाम सामने आया है। दावा है कि BSA महिला शिक्षक की अनुपस्थिति के बावजूद हाजिरी लगाने का दबाव बना रहे थे। फिलहाल इस महिला शिक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!