TRENDING TAGS :
Sitapur News: बाघ ने फिर ली एक किसान की जान, इलाके में दहशत का माहौल
Sitapur News: सीतापुर में बाघ ने किसान की जान ली, गांव में दहशत और आक्रोश फैला।
Sitapur News
Sitapur News: सीतापुर जिले में बाघ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महोली तहसील क्षेत्र के बसारा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां खेत में काम कर रहे किसान राकेश वर्मा पर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया। बाघ ने राकेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया और नोच-नोच कर मार डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राकेश वर्मा अपने खेत में अकेले काम कर रहे थे, तभी झाड़ियों से निकलकर बाघ ने उन पर झपट्टा मारा। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार हो रहे बाघ के हमलों के बावजूद वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।आपको बता दें कि बीते 22 अगस्त को बाघ ने महोली क्षेत्र के नरनी गांव के सौरभ दीक्षित को मार डाला था। उस घटना के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हुई थी, लेकिन नरभक्षी बाघ अब भी पकड़ से बाहर है। प्रशासन ने सौरभ दीक्षित के परिजनों को मुआवजा भी प्रदान किया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!