Sonbhadra News: इंजीनियर अमित खुदकुशी मामले में हुई दंपती की गिरफ्तारी, पिता ने कथित प्रेमिका पर टार्चर का लगाया था आरोप

Sonbhadra News: इंजीनियर के पिता ने उन पर टॉर्चर करने और इसी के चलते उसे खुदकुशी के लिए विवश होने का आरोप लगाया गया। पूछताछ के दोपहर बाद धारा 108 बीएनएस के तहत दंपती का चालान कर दिया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 Jun 2025 7:29 PM IST
Couple arrested in Engineer Amit Khudkushi case, father alleged torture on alleged girlfriend
X

इंजीनियर अमित खुदकुशी मामले में हुई दंपती की गिरफ्तारी, पिता ने कथित प्रेमिका पर टार्चर का लगाया था आरोप (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । अनपरा के मेधा परियोजना कालोनी में संदिग्ध हाल में फंदे से लटकते पाए गए युवा इंजीनियर अमित यादव मामले में केस दर्ज करने के बाद, बृहस्पतिवार को कथित प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया। इंजीनियर के पिता ने उन पर टॉर्चर करने और इसी के चलते उसे खुदकुशी के लिए विवश होने का आरोप लगाया गया। पूछताछ के दोपहर बाद धारा 108 बीएनएस के तहत दंपती का चालान कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक गत 18 मई 2025 की शाम छह बजे करीब अनपरा थाना क्षेत्र के मेधा कॉलोनी में रह रहे इंजीनियर अमित कुमार पुत्र अनिल यादव ने अपने पिता के मित्र अखिलेश मिश्रा के घर में अज्ञात कारणों से पंखे में दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पिता अनिल यादव जहां मेधा कंपनी में सीएचपी ऑपरेशन पद पर तैनात हैं। वहीं, उनका बड़ा बेटा अमित उसी डिपार्टमेंट में जेई के पद पर तैनात था।

खुदकुशी के समय से ही चर्चा में बना हुआ था प्रकरण

खुदकुशी के बाद से ही जहां यह प्रकरण खासा चर्चा में बना हुआ था। वहीं, गत मंगलवार को पिता अनिल यादव निवासी ककुड़ी खुर्द थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उनके पुत्र के अखिलेश की पत्नी से प्रेम संबंध थे। इसको देखते हुए उन्होंने घटना से तीन माह पूर्व बेटे की शादी करा दी थी ताकि यह संबंध खत्म हो सके।

शादी के बाद प्रेमिका और उसके पति ब्लैकमेल करने का आरोप

आरोप लगाया गया था कि इससे खफा होकर कथित प्रेमिका उसे ब्लैकमेल करने में लगी हुई थी। वहीं, उसका पति भी इसके इस गलत काम में साध दे रहा था। पुलिस ने धारा 180 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने कालोनी स्थित आवास से पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद दंपती का न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी रेनूसागर राजेश सिंह, कांस्टेबल संजय पाल, महिला कांस्टेबल निधि शामिल रहीं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!