Sonbhadra News: देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती देगा नागरिक सुरक्षा संगठन, सोनभद्र में गठित की गई टीम

Sonbhadra News: एसपी अशोक कुमार मीणा और सीडीओ जागृति अवस्थी के साथ डीएम बीएन सिंह ने सर्किट हाउसे से सिविल डिफेंस मुहिम की शुरूआत की। बताया कि सबसे पहले इस अभियान का शुभारंभ वर्ष 1962 में भारत-चीन के युद्ध के समय किया गया था

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Jun 2025 10:07 PM IST
X

Sonbhadra News: सोनभद्र । देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए, सामरिक महत्व रखने वाले सोनभद्र में भी नागरिक सुरक्षा संगठन को सक्रिय कर दिया गया है। इसके लिए मंगलवार को टीम गठित करने के साथ ही, जहां लोगों से सिविल डिफेंस के लिए आगे आने की अपील की गई। वहीं, डिप्टी कलेक्टर को नोडल नामित करते हुए, इस अभियान में शामिल होने के लिए, जन सामान्य के लोगों से, आगे आकर फार्म भरने का आह्वान किया गया।

एसपी अशोक कुमार मीणा और सीडीओ जागृति अवस्थी के साथ डीएम बीएन सिंह ने सर्किट हाउसे से सिविल डिफेंस मुहिम की शुरूआत की। बताया कि सबसे पहले इस अभियान का शुभारंभ वर्ष 1962 में भारत-चीन के युद्ध के समय किया गया था लेकिन यह अभियान प्रदेश के महज 26 जिलों तक सीमित था। शेष 49 जिलों में भी अब इस मुहिम की शुरूआत की जा रही है। इसी कड़ी में जिले में मंगलवार से इस अभियान की शुरूआत की गई।

आपदा की स्थिति में नागरिकों को बड़ी राहत देगा यह संगठन

डीएम ने बताया कि आपदा के समय में यह संगठन कुल 16 सेवाओं के जरिए नागरिकों को बड़ी राहत देगा। जिले में इसकी एक मजबूत टीम तैयार हो, इसके लिए उप जिला मजिस्ट्रेट मुख्यालय प्रमोद तिवारी को इसके नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिविल डिफेंस में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक व्यक्ति को इनके यहां से आवेदन पत्र प्राप्त होगा। आवेदन जमा होने के बाद पुलिस सत्यापन कराया गया। सत्यापन में सब कुछ सही पाए जाने पर, व्यक्ति को सोशल डिफेंस टीम का सदस्य बनने की सहमति दे दी जाएगी। ऐसे व्यक्ति, जिसका राजनैतिक दल से संबंध हो या आपराधिक इतिहास हो, उसे सिविल डिफेंस टीम में जगह नहीं दी जाएगी।

चरणवार खड़ी की जाएगी सोशल डिफेंस टीम

डीएम ने बताया कि टीम को विस्तार देने के लिए सबसे पहले चीफ वार्डन का चयन होगा। इसके बाद लोग वार्डेन पद पर चयनित किए जाएंगे। वार्डन के जरिए संगठन को ग्राम पंचायत तक पहुंचाया जाएगा। बताया गया कि फिलहाल संगठन को तहसील स्तर पर खड़ा किया जा रहा है। आगे चलकर इसे और विस्तार दिया जाएगा। सिविल डिफेंस के लिए चयनित लोगों को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस पर आने वाले प्रशिक्षण का खर्च सरकार/संबंधित संस्थान वहन करेंगे।

निःस्वार्थ भाव से देनी होगी सेवा होगा, किया जाएगा पुरस्कृत

बताया कि इस संगठन से जुड़ने वाले लोगों को बगैर किसी शुल्क के, निःस्वार्थ भाव से सेवा देनी होगी। प्रोत्साहन के लिए अच्छा काम करने वाले सदस्यों को राष्ट्रपति, राज्यपाल पुरस्कृत करेंगे। दैवीय आपदा, महामारी, एक्सीडेंट, आगजनी, परिवहन सेवा आदि महत्वपूर्ण कार्यों में इस संगठन की मदद ली जाएगी। नागरिकों को युद्ध के दौरान हवाई हमले से बचाव की जानकारी देना, आपदा जैसी स्थिति में सहायता प्रदान करना, सफाई अभियान चलाना, महामारी की स्थिति में लोगों में बचाव के लिए जागरूकता फैलाना, प्रदूषण मुक्ति अभियान, रक्तदान शिविर आदि में भी इस संगठन का सहयोग लिया जाएगा।

शुभारंभ पर इन अफसरों की रही मौजूदगी

डीएम, एसपी, सीडीओ के साथ ही, एडीएम सहदेव कुमार मिश्र, एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी, एसडीएम घोरावल राजेश सिंह, एसडीएम ओबरा विवेक कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!