TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र में बारिश से फसलें बर्बाद, डीएम ने गठित की संयुक्त टीम
Sonbhadra News: डीएम बी.एन. सिंह ने फसलों की क्षति का आकलन करने को राजस्व, कृषि व बीमा कंपनी की संयुक्त टीम बनाई, किसानों से 72 घंटे में दावा दर्ज करने की अपील।
सोनभद्र में बारिश से फसलें बर्बाद, डीएम ने गठित की संयुक्त टीम (Photo- Social Media)
Sonbhadra News: सोनभद्र। जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार बरसात के चलते खेतों में जलभराव तथा कई स्थानों पर फसलों को नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की क्षति के आंकलन हेतु राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया है। यह टीम लगातार मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर नुकसान का सर्वे कर रही है और प्रभावित किसानों के दावे सत्यापित कर रही है।
डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ओलावृष्टि, जलभराव (धान को छोड़कर), भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से आग लगना सहित अन्य स्थानीय आपदाओं से फसलों को नुकसान होने पर बीमित किसानों को राहत प्रदान की जाएगी। साथ ही फसल कटाई के बाद खेत में रखी गई उपज को ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश या चक्रवात से क्षति होने पर भी बीमा का प्रावधान है।
किसानों से 72 घंटे के भीतर बीमा दावा दर्ज कराने की अपील
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह स्थानीय आपदाओं की श्रेणी में आने वाली सिमित क्षेत्र की क्षति है, ऐसे में प्रभावित किसानों को व्यक्तिगत स्तर पर दावा करना होगा। इसके लिए आपदा होने के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज करना अनिवार्य है।
डीएम ने किसानों से अपील की है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सावधानी बरतें तथा संभावित ओलावृष्टि और चक्रवाती वर्षा की स्थिति में सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में बीमा दावा दर्ज कराने पर ही किसानों को उचित क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी।
फसल बीमा योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपर जिला कृषि अधिकारी संदीप कुमार मौर्या (मो. 8881173660) तथा वरिष्ठ प्राविधिक सहायक शिव कुमार (मो. 9598313930) से संपर्क कर सकते हैं।
प्रशासन ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि किसी भी किसान को प्राकृतिक आपदा की स्थिति में परेशान नहीं होने दिया जाएगा और सरकार द्वारा निर्धारित सभी लाभ समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


