TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र में शिक्षा की खुली पोल, इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे ABCD नहीं जानते
Sonbhadra News Today: डीएम ने कक्षा में बच्चों से सवाल किया — “बेटा, A के बाद क्या आता है?” — जवाब में बच्चा खामोश रहा।
Sonbhadra News Today DM Shocked as Students Fail to Read ABCD in English Medium School
Sonbhadra News Today: सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सरकारी इंग्लिश मीडियम शिक्षा की हकीकत तब सामने आई जब जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने शनिवार को पटवध स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो नजारा सामने आया, उसने प्रशासन के साथ अभिभावकों को भी चौंका दिया — कक्षा एक और दो के बच्चे ABCD तक नहीं पढ़ पा रहे थे!
डीएम ने कक्षा में बच्चों से सवाल किया — “बेटा, A के बाद क्या आता है?” — जवाब में बच्चा खामोश रहा। एक अन्य बच्ची ने B को D और C को G बताया। पूरा दृश्य मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बच्चों की इस हालत पर डीएम नाराज हो उठे। जब शिक्षकों से पूछा गया कि आखिर यह स्थिति क्यों है, तो जवाब मिला — “कोरोना के बाद बच्चे पढ़ाई में कमजोर हो गए हैं।” इस पर डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि “इंग्लिश मीडियम सिर्फ बोर्ड पर लिख देने से नहीं होता, बच्चों को भाषा समझनी चाहिए।” उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर पढ़ाई का स्तर सुधारें, अन्यथा कार्रवाई तय है।
निरीक्षण में एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिला, जिस पर बीईओ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने प्रिंसिपल से लिखित रूप में सुधार योजना मांगी और कहा कि हर इंग्लिश मीडियम स्कूल की विशेष जांच कराई जाएगी।
इसके अलावा डीएम ने मिड-डे-मील और आंगनबाड़ी केंद्र की भी जांच की। रसोई में बर्तनों और गैस सिलेंडर की कमी पर उन्होंने बीएसए को तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। फल-सब्जी वितरण में गड़बड़ी मिलने पर साप्ताहिक मेन्यू तय कर सख्ती से पालन करने को कहा।
अभिभावकों ने सवाल उठाया कि “अगर सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में ABCD तक नहीं सिखाई जा रही, तो बच्चे आखिर कहां जाएं?”
यह निरीक्षण न सिर्फ एक स्कूल की, बल्कि जिले की इंग्लिश मीडियम शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


