TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: दीपावली पर नहीं बुझने देंगे रोशनी, छठ के बाद बिजलीकर्मी करेंगे बड़ा आंदोलन
Sonbhadra News: बिजलीकर्मियों ने कहा— दीपावली पर प्रदेश रहेगा रोशन, मगर छठ के बाद निजीकरण और उत्पीड़न के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई।
दीपावली पर नहीं बुझने देंगे रोशनी, छठ के बाद बिजलीकर्मी करेंगे बड़ा आंदोलन (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र। दीपावली पर प्रदेश को रोशन रखने में जुटे बिजलीकर्मियों ने साफ कर दिया है कि वे घर-घर रोशनी तो पहुंचाएंगे, लेकिन अब निजीकरण और उत्पीड़न के खिलाफ आर-पार की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने कहा है कि छठ पूजा के बाद पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि पूरे प्रदेश में बिजलीकर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि दीपावली पर कोई क्षेत्र अंधेरे में न डूबे। इसके लिए हर जिले में मॉनिटरिंग टीमें बनाई गई हैं। मगर, इसके बावजूद प्रबंधन की नीतियों से कर्मियों में भारी नाराजगी है।
समिति ने आरोप लगाया कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की तैयारी के नाम पर सबसे पहले संविदा कर्मियों को निशाना बनाया गया।
हजारों कम वेतन पाने वाले कर्मियों को डाउनसाइजिंग के नाम पर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जो लोग 55 साल के हुए, उन्हें भी जबरन सेवा से हटा दिया गया। मार्च 2023 की हड़ताल के बाद निकाले गए कर्मियों को अब तक नौकरी में नहीं रखा गया है।
समिति ने कहा कि फेशियल अटेंडेंस सिस्टम के नाम पर बिजलीकर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। कई कर्मचारियों का चार माह से वेतन बकाया है, दीपावली पर भी तनख्वाह नहीं मिली।
महिला कर्मियों को भी नहीं बख्शा गया — संघर्ष समिति की बैठकों में हिस्सा लेने के कारण कई को 200–300 किलोमीटर दूर ट्रांसफर कर दिया गया।
326 दिन से जारी है संघर्ष
संघर्ष समिति ने बताया कि बिजलीकर्मी 326 दिनों से लगातार आंदोलनरत हैं। इस दौरान प्रबंधन ने समिति के पदाधिकारियों पर झूठे मुकदमे और विजिलेंस जांचें थोप दीं, ताकि आवाज दबाई जा सके। अब दीपावली और छठ पर्व के बाद सभी जिलों के संयोजकों की बैठक बुलाकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!