TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: समाज में बढ़ रही नफ़रत, सांप्रदायिक-जातिगत हिंसा पर लगाई जाए रोक, भाकपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर उठाई मांग
Sonbhadra News: जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने कहा कि संविधान की धारा 15 का खुला उल्लंघन कर नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है। राजनैतिक दबाव प्रशासन को कमजोर कर रहा है।
sonbhadra news
Sonbhadra News: भाकपा के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए समाज में बढ़ रही नफर और सांप्रदायिक-जातिगत हिंसा पर प्रभावी रोक लगाए जाने की मांग की। इसको लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक भी एडीएम ( न्यायिक) को सौंपा गया। जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने कहा कि संविधान की धारा 15 का खुला उल्लंघन कर नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है।
राजनैतिक दबाव प्रशासन को कमजोर कर रहा है। कहा कि संविधान की धारा 15 धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर विभेद का पूरी तरह से विरोध करती है बावजूद धर्म, जाति, लिंग के आधार पर लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाई जा रही है। इटावा प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं देश के कई हिस्सों में हो रही हैं, जिस पर रोक लगाई जाए।
इन-इन मांगों को लेकर सौंपा गया पत्रक
भाकपा की तरफ से सौंपे गए पत्रक में इटावा जिले के प्रकरण की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराकर सभी दोषियों-साजिश कर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, उनके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर अविलंब सजा सुनिश्चित कराने, गोंडा, शाहजहांपुर और मेरठ के घटनाओं की भी उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की गई। कहा गया कि प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था और बुलडोजर एक्शन पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
प्रदर्शन के दौरान इनकी रही मौजूदगी
मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में हिकए गए प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपते समय कामरेड जगरनाथ बैगा, कामरेड रामजीत, कामरेड विजेन्द्र, राजनारायण, महेंद्र, बबलू बैगा , अरविन्द कुमार, लीलाधर विश्वकर्मा, विरेन्द्र कुमार गोंड , बाबू लाल चेरो, कामरेड हृदय नारायण गुप्ता, कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता , कामरेड अजय मौर्या, कामरेड नागेंद्र कुमार सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!