Sonbhadra: जबरिया आपरेशन कर प्रसूता की काटी नस! नवजात को किया गायब, हंगामा

राबर्ट्सगंज के बनारस पाली हॉस्पिटल में प्रसूता पर जबरन ऑपरेशन, नवजात गायब होने से हंगामा, परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए, जांच शुरू।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 12 Oct 2025 8:33 PM IST
Sonbhadra Hospital Row
X

Sonbhadra Hospital Row: Forced Surgery, Newborn Goes Missing

Sonbhadra : राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बनारस पाली हॉस्पिटल में रविवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब मधुपुर इलाके के बट-बंतरा गांव निवासी मुकेश की पत्नी सुनीता के प्रसव के बाद नवजात शिशु के गायब होने की खबर फैली। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई और रुपये वसूलने के बावजूद सही तरीके से प्रसव नहीं किया गया।

आरोप है कि मधुपुर गांव निवासी मुकेश की पत्नी सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन अस्पताल लाए थे, जहां कथित रूप से डॉक्टरों ने जबरन ऑपरेशन कर दिया। प्रसूता की मां धनराजी का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई और बिना जरूरत के ऑपरेशन कर उसकी नस काट दी गई। डॉक्टरों ने बच्चे के जिंदा होने की बात कही थी। जब उन्होंने बच्चे को दिखाने की मांग की तो स्टाफ ने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। परिजन बोले — “अस्पताल ने पैसे तो पूरे ले लिए, लेकिन हमें हमारे बच्चे का पता तक नहीं बताया। पहले बोले बच्चा ठीक है, फिर कहा मर गया। अगर बच्चा सच में मृत था तो शव कहां गया?”

वहीं अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया। आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नवजात शिशु का जन्म के समय ही निधन हो गया था। बच्चे का शव पिता को सौंप दिया गया था।

घटना की जानकारी पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

-- पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहला मौका नहीं है जब निजी हॉस्पिटलों पर लापरवाही या गड़बड़ी के आरोप लगे हों। इससे पहले भी निजी अस्पतालों पर अधिक शुल्क वसूली और गलत इलाज के कई मामले सामने आ चुके हैं।

लोगों का कहना है कि मातृत्व एक जीवनदायी प्रक्रिया है, और इसमें ज़रा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। अब वक्त है कि निजी अस्पतालों को जवाबदेह ठहराया जाए और जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!