Sonbhadra: अवैध खाद भंडारण पर केस, दुकान सील व लाइसेंस निलंबित

Sonbhadra: छापेमारी के दौरान 1150 बोरी यूरिया व 78 बोरी डीएपी जब्त, दुकानदार फरार, प्रतिष्ठान सील, लाइसेंस निलंबित, एफआईआर दर्ज।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 Aug 2025 7:14 PM IST
Illegal Fertilizer Storage, Shop Sealed, License Suspended
X

Sonbhadra_ Case Filed for Illegal Fertilizer Storage, Shop Sealed, License Suspended

Sonbhadra: कोन क्षेत्र में मंगलवार की रात की गई छापेमारी के दौरान, मिले खाद के अवैध भंडारण के मामले में जहां कोन थाने में फिर दर्ज कर दी गई है। वहीं बुधवार को डीएम बीएन सिंह की तरफ से जारी किए गए निर्देश के क्रम में, एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी की अगुवाई वाली टीम की तरफ से छापेमारी अभियान जारी रहा। इससे जहां खाद- बीज दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं मधुपुर में दुकानदार के भागने पर प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है। संबंधित दुकान को जारी किए गए उर्वरक बिक्री के लाइसेंस को भी निलंबित करते हुए नोटिस जारी की गई है।

अवैध भंडारण को लेकर यह की गई कार्रवाई

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मंगलवार की रात कोल्ड स्टोरेज में की गई छापेमारी के दौरान पकड़े गए खाद के अवैध भंडारण को लेकर मेसर्स मॉ विंध्यवासिनी इंटर प्राइजेज प्रोपराइटर हरिहर प्रसाद पुत्र जमुना प्रसाद कस्बा मोहद्दीनपुर तहसील ओबरा स्थाई पता कोन बस स्टैंड के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रथम सूचना रिपोट दर्ज करा दी गई है। यहां मंगलवार की रात 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डीएपी खाद अवैध रूप से डंप पाई गई थी जिसको लेकर एफआईआर की कार्रवाई की गई।


निरीक्षण के लिए पहुंची टीम तो भाग निकला दुकानदार

उधर, उत्कर्ष द्विवेदी ज्वांइट मजिस्ट्रेट सदर, कमलेश कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी और देवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त, सहायक निबंधन सहकारिता की संयुक्त टीम ने मधुपुर में फुटकर उर्वरक विकेताओं के दुकान का औचक निरीक्षण किया। गया। इस दौरान मेसर्स न्यू प्रकाश बीज एवं मौर्या खाद भंडार मधुपुर प्रोपराइटर शिव प्रकाश द्वारा प्रतिष्ठान बंद करके भाग जाने का मामला सामने आया। इसको गभीरता से लेते हुए मेसर्स मौर्या खाद भंडार मधुपुर को को सील कर दिया गया । साथ ही उर्वरक प्राधिकार पत्र DAO/SNB/646 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देने की भी कार्रवाई की गई।


संयुक्त प्रबंधक को मौजूद रहकर बंटवानी पड़ी यूरिया

एक तरफ यूरिया को लेकर मची मारामारी और दूसरी तरफ किसानों के आक्रोश और उनकी तरफ से आ रही शिकायत को देखते हुए, बुधवार को संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता एवं क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ द्वारा, विरधी साधन सहकारी समिति पर प्राप्त 200 बोरी यूरिया को स्वयं की देखरेख में वितरित कराया गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!