TRENDING TAGS :
सोनभद्र में नहीं थम पा रहा अवैध बालू खनन, पुलिस की छापेमारी में पकड़ा गया ट्रैक्टर – चालक फरार
Sonbhadra News : सोनभद्र में अवैध बालू खनन जारी, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया, चालक फरार, खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा
Sonbhadra illegal sand mining ( Image From Social Media )
Sonbhadra News : जिले में अवैध बालू खनन का खेल लगातार जारी है। शासन की सख्त हिदायतों और खनन विभाग की कार्रवाई के बावजूद बालू माफिया खुलेआम नदी तटों से रेत निकालने में लगे हुए हैं। विंढमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार की रात ऐसे ही एक अवैध खनन के मामले का खुलासा करते हुए ट्रैक्टर समेत भारी मात्रा में बालू जब्त किया।
जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर की रात विंढमगंज पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुदरी स्थित कनहर नदी किनारे एक ट्रैक्टर (UP64Q 4678) में चोरी-छिपे अवैध रूप से बालू लादा जा रहा है और उसे बेचने के लिए निकाला जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने क्षेत्राधिकारी दुद्धी को जानकारी दी। निर्देश मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और नदी से सड़क की ओर आने वाले मार्ग पर छिपकर निगरानी शुरू कर दी।
थोड़ी ही देर में बालू से लदा ट्रैक्टर सड़क पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस टीम ने मौके से ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर दूसरे चालक को बुलाया और वाहन को सुरक्षित रूप से थाने लाकर खड़ा कर दिया।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बरामद ट्रैक्टर को धारा 207 एम.वी. एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। साथ ही पूरे प्रकरण की रिपोर्ट खनन विभाग को भेजी जा रही है ताकि खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि सोनभद्र जिले के कई इलाकों में लंबे समय से अवैध बालू खनन का खेल चल रहा है। प्रशासनिक सख्ती के बावजूद यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस पर नियमित निगरानी और कठोर कार्रवाई की जाए तो कनहर, बाणस, रिहंद जैसी नदियों से हो रहे अवैध खनन पर रोक लग सकती है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन ने पुलिस की सतर्कता की सराहना की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



