TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: यूपी-एमपी सीमा पर अवैध खनन-परिवहन कर्ताओं की गुंडई, लाठी-डंडा लेकर वनकर्मियों को घेरा, धक्का-मुक्की कर छुड़ाए वाहन
Sonbhadra News: यूपी से सटे एमपी की सीमा में बालू खनन कर, यूपी में परिवहन करने वाले गिरोह/गैग से कौन-कौन जुड़े हुए हैं, इसकी जानकारी जुटाने में, पुलिस और वन विभाग दोनों की टीम, जुटी है।
यूपी-एमपी सीमा पर अवैध खनन-परिवहन कर्ताओं की गुंडई, लाठी-डंडा लेकर वनकर्मियों को घेरा (photo: social media )
Sonbhadra News: बारिश के सीजन में बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के बाद, एमपी की सीमा से बालू खनन कर यूपी की एरिया में परिवहन और उसकी बिक्री किए जाने का मामला सामने आया है। इसके रोक के लिए पहुंचे वनकर्मियों से अवैध खनन-परिवहनकर्ताओं ने जमकर गुंडई की। जुगैल क्षेत्र के बिजौरा गांव के पास चोपन-कुड़ारी रास्ते पर बोल्डर रखकर जहां पकड़े गए वाहन को रोक लिया गया। वहीं, लाठी-डंडा लेकर वनकर्मियों का घेराव करते हुए, धक्का-मुक्की कर वाहन छुड़ा लिए गए। प्रकरण में केस दर्ज करते हुए जुगैल पुलिस ने एक को गिरफ्तार लिया गया है। यूपी से सटे एमपी की सीमा में बालू खनन कर, यूपी में परिवहन करने वाले गिरोह/गैग से कौन-कौन जुड़े हुए हैं, इसकी जानकारी जुटाने में, पुलिस और वन विभाग दोनों की टीम, जुटी है। फिलहाल एक नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए प्रकरण की छानबीन और आरोपियों की तलाश जारी है।
बताते हैं कि गत जुगैल रेंजर अवधेश कुमार सिंह को किसी ने जानकारी दी कि एमपी की तरफ से बालू खनन कर उसे यूपी के रास्ते, जिला मुख्यालय और आस‘-पास की एरिया में पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य में सलखन से लेकर कुड़ारी के बीच के कई लोगों के संलिप्त होने की भी जानकारी दी गई। मिली सूचना के क्रम में रेंजर की अगुवाई वाली टीम, एमपी से सटी यूपी यानी जिले के कुड़ारी सीमा पर पहुंची तो बालू लोड दो डंपर आते दिखाई दिए। जिले की सीमा में आने के बाद, टीम ने दोनों वाहनों को रोककर पूछताछ शुरू की तो एक वाहन का चालक रफ्तार तेज कर वहां से दूसरे रास्ते भाग निकला। वहीं, दूसरे वाहन को वन टीम ने पूरी तरह से कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसे चालक के जरिए, रेंज कार्यालय लाया जाने लगा।
रेंजर अभिषेक कुमार ने बताया है कि जैसे ही वह लोग कुड़ारी से चलकर बिजौरा गांव के पास घुमावदार मोड़ पर पहुंचे तो वाहन की रफ्तार धीमी होने का फायदा उठाकर अचानक से एक व्यक्ति ने सड़क पर कई बोल्डर रख दिए। डंपर पर चालक के साथ बैठा वनकर्मी बोल्डर हटाने के लिए उतरा तो दूसरी तरफ से आया एक व्यक्ति वाहन की चाबी निकालकर जंगल की तरफ फरार हो गया। अंधेरा होने के कारण, उसकी तलाश नहीं हो पाई। बगैर चाभी के वाहन स्टार्ट कैसे हो, इसको लेकर कसमकस में जुटे हुए थे तभी अचानक से चार चारपहिया वाहनों पर सवार होकर 15-20 व्यक्ति आए और वाहन वाली जगह से 100 मीटर आगे जाकर खड़े हो गए।
मामले की गंभीरता भांपते हुए चालक को वहां से हटाकर, विभागीय वाहन में बैठा लिया गया। इसके कुछ मिनट बाद ही उक्त 15-20 लोग लाठी‘-डंडा लेकर पहुंचे और पकड़े गए वाहन के पास मौजूद वनकर्मियों ने घेर लिया। वनकर्मियों ने एतराज जताया तो उनसे धक्कामुक्की शुरू कर दी गई। स्थिति को देखते हुए रेजर की तरफ से 112 नंबर डायल भी किया गया लेकिन वहां से कोई रिस्पांस मिल पाता, इससे पहले ही, घेराव किए लोग वन कर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए फरार हो गए। इसके बाद पकड़े गए चालक को लेकर वन विभाग की टीम जुगैल थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पकड़े गए चालक का नाम जयप्रकाश निवासी सलखन बताया जा रहा है। वाहन स्वामी को भी सलखन क्षेत्र का होने का दावा किया जा रहा है।
केस दर्ज कर की जा रही छानबीन, एक को किया जा चुका है गिरफ्तार :सीओ
सीओ ओबरा हर्ष पांंडेंय ने बताया है कि जैसे ही प्रकरण उनकी संज्ञान में आया। उन्होंने इसको लेकर जांच कराई तो पता चला कि बालू खनन एमपी में किया जा रहा है लेकिन उसका परिवहन और पकड़े गए वाहन को जबरिया छुड़ाए जाने का अपराध यूपी यानी सोनभद्र की सीमा में पाया गया। इसको देखते हुए, वन विभाग की तरफ से दी गई तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए चालक के अलावा शेष लोगों के खिलाफ अज्ञात में केस दर्ज किया गया है। पुलिस की तरफ से उनकी पहचान और तलाश का कार्य जारी है।
एक कथित कारखास को लेकर बनी है खासी चर्चा :
एमपी में खनन और यूपी में परिवहन जब-तब चर्चा में आता है। इसको लेकर कई बार कथित खननकर्ताओं की तरफ से उपद्रव की स्थिति सामने आ चुकी है। तत्कालीन एसपी डॉ यशवीर सिंह की तरफ से जुगैल थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ, अवैध खनन से जुड़े लोगों को संरक्षण देने के कथित आरोपों को लेकर कार्रवाई भी की गई है। इन दिनों एक कथित कारखास की भी भूमिका, इस मामले को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हालांकि क्षेत्राधिकारी का कहना है कि जुगैल थाना क्षेत्र में कहीं अवैध खनन शिकायत नहीं मिली है। सिर्फ थाना क्षेत्र की सीमा जबरिया वाहन छुड़ाए जाने का मामला पुष्ट हुआ है जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।
यूपी की सीमा से सटी है एमपी की सोन घड़ियाल सेंच्युरी :
बताते चलें कि यूपी की सीमा से सटे एमपी की सोन नदी एरिया सोन घड़ियाल सेंच्युरी के रूप में चिन्हित है। एनजीटी की तरफ से इस एरिया में किसी भी तरह का खनन कार्य प्रतिबंधित है। एमपी में खनन और यूपी में परिवहन की शिकायत पर रोक के लिए, वन विभाग की तरफ से कई बार नदी और मुख्य मार्ग के बीच स्थित लिंक मार्ग को कटवाया भी जा चुका है। बावजूद, एमपी में खनन-यूपी में परिवहन का खेल बरकरार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!