TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: अफीम पोस्ता की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य दबोचे गए, दो कुंतल डोडा बरामद
Sonbhadra News: पुलिस की संयुक्त टीम अफीम पोस्ता की तस्करी से जुड़े एक बड़े गिरोह का खुलासा करने में कामयाबी पाई है।
अफीम पोस्ता की तस्करी करने वाले चार सदस्य गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र । एसओजी और राबटर्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम अफीम पोस्ता की तस्करी से जुड़े एक बड़े गिरोह का खुलासा करने में कामयाबी पाई है। तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के जहां चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, उनके कब्जे से लगभग दो कुंतल डोडा यानी पोस्ता बरामद किया गया है। यह खेप छत्तीसगढ़ से पंजाब के लिए ले जाई जा रही है। पोस्ता की तस्करी के लिए, पहले भी सोनभद्र के रूट का इस्तेमाल किया जा चुका है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्त में आए आरोपियों का धारा 8/18/25/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर डॉ चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे।
इसी कड़ी में, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मिली सूचना के आधार पर, गत बुधवार की देर शाम पुलिस लाइन चुर्क तिराहा के पास से स्कार्पियो सवार चार तस्करों को धर दबोचा। वाहन की तलाशी लिए जाने पर उसमें रखी 18 बोरी में कुल 193.633 किलो अवैध डोडा (अनुमानित कीमत 4,50,000) को बरामद कर लिया गया। अधिकारियों को कामयाबी की सूचना देने के बाद आरोपियों को कोतवाली ले जाया गया, जहां उनसे तस्करी और गिरोह के बारे में पूछताछ की गई। बृहस्पतिवार को पकड़े गए चारों तस्करों का चालान कर दिया गया।
इनकी-इनकी हुई गिरफ्तारी:
प्रभारी निरीक्षक गोपालजी गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए टिक्का सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी सेज मूठावाला, थाना सुल्तानपुर, जिला कपूरथला, पंजाब, सुखविंदर सिंह पुत्र बोहर सिंह, निवासी दौलेबाड़ा, थाना कोटि से खान, जिला मोगा, पंजाब, जसविंदर सिंह पुत्र परमात्मा सिंह निवासी सेज मूठावाला, थाना सुल्तानपुर, जिला कपूरथला, पंजाब और भगवान सिंह, पुत्र अजीत सिंह निवासी मलूवालिये वाला, थाना मल्लावाला, जिला फिरोजपुर, पंजाब ने पूछताछ में इससे पहले भी सोनभद्र के रास्ते अफीम पोस्ता की खेप ले जाए जाने की जानकारी दी गई। पकड़ा गया डोडा यानी पोस्ता छत्तीसगढ़ से पंजाब के लिए ले जाया जा रहा था। बताया कि पूछताछ में जो जानकारियां मिली हैं, उसके आधार पर आगे की छानबीन जारी है।
गिरफ्तारी/बरामदगी में इनकी रही प्रमुख भूमिका
मिली कामयाबी में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, निरीक्षक (अपराध) माधव सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी बृजेश कुमार सिंह, एसआई बृजेश कुमार दूबे, चौकी प्रभारी लोढ़ी संजय सिंह, चौकी प्रभारी चुर्क विनोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल संजय यादव, सतीश कुमार सिंह, नन्दलाल (चालक), कांस्टेबल गौरव यादव, रितेश सिंह पटेल, प्रेमप्रकाश चौरसिया, अजीत कुमार, सत्यम पांडेय, जयप्रकाश सरोज, अजीत यादव (चालक) व अन्य की भूमिका अहम रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!