×

UP News: वाराणसी में पकड़ी गई हथियार तस्करों की बड़ी खेप पकड़ी! STF ने दबोचे बिहार-यूपी नेटवर्क के दो तस्कर, 4 पिस्टल व कार बरामद

UP News: वाराणसी में यूपी STF ने अंतरराज्यीय असलहा तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। बिहार से यूपी में पिस्टल की सप्लाई की जा रही थी। चार पिस्टल, सात मैगजीन और एक कार बरामद हुई। तस्कर गोविंद साव के नेटवर्क से जुड़े थे दोनों आरोपी।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 July 2025 6:54 PM IST
Lucknow News
X

STF Busted Inter State Arms Smuggling Gang in Varanasi 2 Arrested with Pistols and Car

UP News: यूपी STF ने वाराणसी में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का गुरुवार को भंडाफोड़ किया है। बिहार के कुख्यात असलहा तस्कर गोविंद साव के नेटवर्क से जुड़े दो तस्करों को यूपी STF ने लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बावन बीघा रिंग रोड अंडरपास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान दोनों के कब्जे से 4 अवैध पिस्टल (32 बोर), 7 मैगजीन, 3 मोबाइल फोन और एक कार बरामद हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तस्कर बिहार से हथियार लाकर पूर्वांचल के जिलों में सप्लाई करते थे। STF को यह सफलता मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर मिली। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यूपी STF को तस्करों के सक्रिय होने की मिली थी जानकारी

यूपी STF की वाराणसी यूनिट को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि अवैध हथियारों की तस्करी में लगे तस्कर पूर्वांचल में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) ने STF से संपर्क कर सूचनाएं साझा की। 17 जुलाई को मुखबिर की पक्की सूचना पर लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बावन बीघा रिंग रोड अंडरपास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान वाराणसी के रहने वाले समर बहादुर सिंह उर्फ मोनू और बिहार के मुंगेर जिले के रहे वाले भोला कुमार साव के रूप में हुई है। उनके कब्जे से 4 पिस्टल (32 बोर), 7 मैगजीन, 3 मोबाइल फोन और एक टाटा जेस्ट कार बरामद हुई है। दोनों तस्कर अलग-अलग राज्यों से जुड़े नेटवर्क के जरिए हथियार सप्लाई करते थे।

15 हजार में पिस्टल लेकर 40 से 50 हजार में बेचता था तस्कर

पूछताछ में समर बहादुर ने बताया कि वह पहले ट्रैवल्स की गाड़ी चलाता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक अन्य ड्राइवर राहुल सिंह से हुई, जिसने उसे मुंगेर के रहने वाले असलहा सप्लायर गोविंद साव से मिलवाया। गोविंद साव से वह 15 हजार रुपये में पिस्टल लेकर 40-50 हजार रुपये में पूर्वांचल और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में बेचता था। वहीं, गिरफ्तार भोला कुमार साव ने बताया कि वह गोविंद साव के कहने पर ही वाराणसी आया था। गोविंद उसे हर बार पिस्टल पहुंचाने के लिए 3 हजार रुपये देता था। इस बार भी वह हथियार लेकर समर बहादुर को देने आया था, लेकिन STF ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना लालपुर पांडेयपुर में आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। STF ने बताया कि इस नेटवर्क में और भी लोग जुड़े हो सकते हैं, जिनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!