UP News: उड़ीसा से ट्रक में लाया जा रहा था 76 किलो गांजा! यूपी STF ने किया गैंग का पर्दाफाश, 4 शातिर तस्कर गिरफ्तार

UP News: कानपुर में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। 76 किलो गांजा के साथ तस्करी में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर समेत अन्य शहरों में सप्लाई करता था। आरोपियों से ट्रक, मोबाइल, नकदी व दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 15 July 2025 8:57 PM IST
Lucknow News
X

76 Kg Ganja Seized in Kanpur by UP STF Four Drug Traffickers Arrested

UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह पूरी तरह से एक्टिव हैं। ऐसे गिरोह की धड़पकड़ और तस्करी जैसे अपराध को रोकने के लिए यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम भी ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है। इसी बीच यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स यानी यूपी STF को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कानपुर में 76 किलो अवैध गांजा की खेप के साथ 4 तस्करों को यूपी STF की ओर से गिरफ्तार किया गया है। ये तस्कर उड़ीसा से ट्रक के ज़रिए गांजा लेकर आए थे और यूपी में बेचने की फिराक में थे। STF ने ट्रक सहित गांजा, मोबाइल और नकदी बरामद की है।

तस्करों के कब्जे से बरामद हुआ 76 किलो गांजा, ट्रक में थी छुपी खेप

एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक (UP74 AT 0175) में गांजा छिपाकर उड़ीसा से यूपी लाया जा रहा है। सूचना पक्की होते ही टीम ने कानपुर-इटावा हाईवे पर किसान नगर के पास ट्रक को रोका और मौके से चार तस्करों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान ट्रक से लगभग 76 किलो गांजा, दो मोबाइल फोन, आधार और वोटर कार्ड, और 1130 रुपये नकद बरामद किए गए।

कन्नौज के रहने वाले हैं सभी गिरफ्तार तस्कर

यूपी STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान शाने आलम, अली उर रहमान, ब्रजेश, और दिलीप के रूप में हुई है। चारों आरोपी कन्नौज जिले के अलग-अलग इलाकों से ताल्लुक रखते हैं। ट्रक चालक ब्रजेश ने पूछताछ में बताया कि शाने आलम उसे हर खेप पर 10,000 रुपये का भाड़ा देता था। वह पहले भी गांजा ट्रांसपोर्ट कर चुका है। पूछताछ में सामने आया कि शाने आलम और अली उर रहमान मिलकर उड़ीसा से गांजा मंगाते थे और उसे कानपुर में ‘बच्चा भईया’ नाम के एक सप्लायर समेत अन्य लोगों को ऊंचे दामों में बेचते थे। यह पूरी तस्करी एक संगठित नेटवर्क के तहत की जा रही थी। शाने आलम के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मामला दर्ज

इस ऑपरेशन का नेतृत्व STF फील्ड यूनिट बरेली के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक धूम सिंह व टीम ने किया। पनकी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त की मदद से NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सचेण्डी में FIR दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!