UP News: मुख्तार अंसारी व संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख पठान मेरठ STF मुठभेड़ में ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

UP News: यह अपराधी मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा जैसे माफिया नेटवर्क का हिस्सा था। आपको बता दें कि STF को शाहरुख की लंबे समय से तलाश थी।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 July 2025 9:43 AM IST
UP News: मुख्तार अंसारी व संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख पठान मेरठ STF मुठभेड़ में ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
X

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम लगातार खूंखार अपराधियों व उनके गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में तेजी के साथ जुटी हुई है। जिसके चलते ऐसे अपराधियों की धड़पकड़ और उन्हें मुठभेड़ में ढेर करने की कार्रवाई भी तेजी के साथ चल रही है। इसी बीच यूपी STF को रविवार देर रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पश्चिम यूपी में कई हत्याओं और अपराधों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी शाहरुख पठान को मुजफ्फरनगर में एक मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया। यह अपराधी मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा जैसे माफिया नेटवर्क का हिस्सा था। आपको बता दें कि STF को शाहरुख की लंबे समय से तलाश थी।

मुठभेड़ के दौरान 10 राउंड फायरिंग, STF की जवाबी कार्रवाई में ढेर

मिकी जानकारी के मुताबक, रविवार को यूपी STF को सूचना मिली कि शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में मौजूद है। मौके पर पहुंची टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 राउंड फायरिंग शाहरुख की तरफ से की गई। STF ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से शाहरुख घायल हुआ। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

भारी मात्रा में असलहे और गोला-बारूद के साथ एक ब्रेजा कार बरामद

मुठभेड़ के बाद STF ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद कीं। बताया जाता है कि मौके से एक 30 एमएम की बरेटा पिस्टल, एक 32 एमएम रिवाल्वर (आर्डिनेंस), एक 9 एमएम देसी पिस्टल, बिना नंबर की ब्रेजा कार, 60 से अधिक जिंदा कारतूस और 6 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। यूपी STF की टीम ने बताया कि यह बरामदगी शाहरुख के संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ी उसकी गतिविधियों की पुष्टि करती है।

2015 से अब तक खूनी खेल का सफर

यूपी STF से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला शाहरुख पठान एक कुख्यात अपराधी था। साल 2015 में पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा की हत्या से लेकर 2024 तक वह हत्या, रंगदारी, धमकी और फरारी जैसे दर्जनों मामलों में शामिल रहा। जेल में रहते हुए उसकी संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी से नजदीकियां बढ़ीं। वहीं, साल 2017 में हरिद्वार के कंबल व्यापारी 'गोल्डी' की हत्या और फिर आसिफ जायदा के पिता की हत्या उसकी क्रूर मानसिकता को दर्शाती है। गोल्डी मर्डर केस में उसे उम्रकैद की सजा हुई लेकिन हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ था।

11 से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज

बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी शाहरुख पर धारा 302, धारा 386, धारा 120B, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट में 11 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर केस मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और संभल के थानों में दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह लंबे समय से फरार चल रहा था और गवाहों को धमकाने में सक्रिय था। पुलिस और STF अधिकारियों ने कहा कि शाहरुख जैसे खतरनाक और शातिर अपराधी का खात्मा पश्चिम यूपी की सुरक्षा के लिए अहम है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!