UP News: यूपी STF की गिरफ्त में आया बिलासपुर के चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड का फरार अभियुक्त, 3 साल से छिपकर रह रहा 'गुरुजी' वाराणसी से हुआ गिरफ्तार

UP News: यूपी STF की टीम ने शनिवार को संजीव त्रिपाठी हत्याकांड से जुड़े मुख्य अभियुक्त विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरूजी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 July 2025 7:00 PM IST
Lucknow News
X

UP STF arrested accused of Bilaspur famous Sanjeev Tripathi murder case

UP News: छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में हुए संजीव त्रिपाठी हत्याकांड के खुलासे को लेकर छत्तीसगढ़ की पुलिस टीम के साथ साथ अन्य राज्यों की पुलिस टीमें भी एक्टिव थी। इसी बीच यूपी STF की टीम ने शनिवार को संजीव त्रिपाठी हत्याकांड से जुड़े मुख्य अभियुक्त विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरूजी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। यूपी STF की टीम ने बताया कि शातिर अभियुक्त गुरुजी बीते 3 साल से फरार चल रहा था। पूछताछ में अभियुक्त ने एक अन्य हत्याकांड में शामिल होने की जानकारी दी। टीम ने बताया कि अभियुक्त यूपी के चित्रकूट जिले के थाना मनिकपुर का रहने वाला है।

1 लाख के इनामी बदमाश के बुलाने पर आया था वाराणसी

यूपी STF की टीम ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकाण्ड में फरार चल रहा अभियुक्त विनय कुमार द्विवेदो उर्फ बासू उर्फ गुरूजी के थाना क्षेत्र बडागांव, वाराणसी में मौजूद है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने साथी व प्रतापगढ़ से 1 लाख का इनामी एजाज उर्फ सोनू के बुलाने पर वाराणसी आया था। इसके साथ ही उसने बताया कि साल 2022 में इसने अपने साथी एजाज उर्फ सोनू, दानिश अंसारी, पप्पू दाढी, प्रसून गुप्ता आदि साथियों के साथ मिलकर थाना सकरी बिलासपुर छतीसगढ़ में संजीव त्रिपाठी हत्याकांड को अंजाम दिया।

भाई ने ही दी थी संजीव त्रिपाठी की हत्या की सुपारी

पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक संजीव त्रिपाठी के भाई कपिल त्रिपाठी की ओर से आपसी रंजिश को लेकर संजीव त्रिपाठी के हत्या की सुपारी दी गयी थी। पूछताछ में यह भी बताया कि साल 2019 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर BHU के छात्र गौरव सिंह की भी आपसी रंजिश में हत्या कर दी थी। इस घटना में वह वाराणसी जेल में बाद था। इसी दौरान जेल में ही सोनू उर्फ एजाज के भाई से सम्पर्क हो गया और जेल से छूटने के बाद सोनू उर्फ एजाज तथा अन्य अपराधियों के सम्पर्क में आकर अपराध करने लगा। यूपी STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा व 1 कारतूस बरामद किया गया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!