TRENDING TAGS :
Banda News: नोएडा एसटीएफ ने बांदा में दबोचे 50-50 हजार के दो इनामी तस्कर, यूपी समेत चार राज्यों में दर्ज हैं मुकदमे
Banda News: बांदा जिले के बबेरू कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने से चित्रकूटधाम रेंज DIG राजेश एस ने 3 दिन पहले ही 27 जून को दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था।
नोएडा एसटीएफ ने बांदा में दबोचे 50-50 हजार के दो इनामी तस्कर (photo: social media )
Banda News: नोएडा एसटीएफ ने मंगलवार को बांदा में अंतराज्यीय मादक पदार्थ गैंग के दो तस्करों को दबोच लिया। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 50-50 रुपए के इनामी दोनों तस्करों की तलाश में बांदा पहुंची नोएडा एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी को अंजाम दिया। गाजियाबाद निवासी दोनों तस्करों को एसटीएफ ने बबेरू कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया है।
गाजियाबाद के रिंकू राठी और बिल्लू पर बांदा DIG ने 3 दिन पहले घोषित किया था इनाम
बांदा जिले के बबेरू कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने से चित्रकूटधाम रेंज DIG राजेश एस ने 3 दिन पहले ही 27 जून को दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था। गाजियाबाद जिले के भोजपुर थानांतर्गत सैदपुर गांव निवासी रिंकू राठी और बिल्लू ऊर्फ वीर सिंह गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने के साथ ही शराब और मादक पदार्थ तस्करी के अंतर्राज्यीय गैंग का हिस्सा होने से यूपी STF के राडार पर थे। नोएडा एसटीएफ के फील्ड यूनिट ASP राजकुमार मिश्रा की देखरेख में SI अवध नारायण चौधरी और दीपक कुमार की टीम सुरागरसी में लगी थी। सुरागरसी के चलते बांदा पहुंची नोएडा एसटीएफ टीम को सफलता हाथ लगी है।
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, नोएडा टीम को मुखबिर से बबेरू कोतवाली कोर्रम मोड़ पर दोनों इनामियों के आने की सूचना मिली थी। एसटीएफ टीम बताए स्थान पर पहुंची और रिंकू राठी व बिल्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रिंकू राठी पर दिल्ली, राजस्थान, बिहार और गुजरात समेत यूपी के गाज़ियाबाद, झांसी और बांदा जिलों में 8 मुकदमें दर्ज हैं। बिल्लू और वीर सिंह पर गाजियाबाद और बांदा में 4 मुकदमे हैं। दोनों तस्करों ने STF को विस्तार से अपना अपराधिक सफर बयां किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge