TRENDING TAGS :
UP News: मुंगेर से मौत का सौदागर, मुंबई तक हथियार सप्लाई! चित्रकूट से यूपी STF के हत्थे चढ़ा हाई-प्रोफाइल तस्कर
UP News: चित्रकूट में STF ने एक अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जो बिहार के मुंगेर से अवैध असलहे खरीदकर मुंबई समेत देशभर में सप्लाई करता था। आरोपी के पास से भारी मात्रा में रिवॉल्वर, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। STF पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।
Arms Smuggler from Munger Arrested by UP STF in Chitrakoot
चित्रकूट से हुई शातिर तस्कर की गिरफ्तारी, STF की बड़ी कार्रवाई
15 जुलाई को STF की टीम को इनपुट मिला कि मानिकपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पैनल बिल्डिंग के पीछे एक संदिग्ध युवक अवैध हथियारों के साथ मौजूद है। यूपी STF की विशेष टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोशेश साल्वी पुत्र डेनियल साल्वी, निवासी ठाणे, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
तस्कर के कब्जे से रिवॉल्वर, तमंचा और दर्जनों कारतूस बरामद
तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से एक रिवॉल्वर (.32 बोर), एक तमंचा (.315 बोर), 61 कारतूस (.32 बोर पिस्टल/रिवॉल्वर), 9 कारतूस (9MM), एक कारतूस (.315 बोर), एक मोबाइल फोन, 1140 रुपये नकद और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। यह पूरी बरामदगी इस बात का साफ संकेत है कि आरोपी न सिर्फ खरीद-बिक्री करता था, बल्कि हथियारों की डिलीवरी भी खुद देता था।
मुंगेर से करता था माल सप्लाई, मुंबई में बेचता था हथियार
पूछताछ में मोशेश ने कबूल किया कि वह बिहार के कुख्यात हथियार बाजार मुंगेर से रिवॉल्वर 10 हजार में और तमंचा 2 से 2.5 हजार रुपये में खरीदता था। इन्हें वह मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में 40 हजार रुपये प्रति रिवॉल्वर और 5 से 10 हजार में तमंचा बेचता था। उसके मुताबिक 9MM कारतूस की कीमत 3 से 4 हजार रुपये और .32 बोर कारतूस की कीमत 1500 से 2000 रुपये रखता था। अब तक वह सैकड़ों अवैध हथियारों और कारतूसों की सप्लाई कर चुका है।
गिरफ्तारी के बाद खुली कई परतें, बड़ा नेटवर्क बेनकाब होने की कगार पर
यूपी STF ने आरोपी के खिलाफ थाना मानिकपुर में आर्म्स एक्ट की धारा 3/7/25 के तहत केस दर्ज कराया है। उसके मोबाइल की जांच से कई संदिग्ध संपर्कों की जानकारी मिली है, जिससे उसके नेटवर्क की जड़ें बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में फैली होने की पुष्टि हो रही है। STF इस मामले को लेकर गहराई से जांच में जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से जल्द ही पूरे नेटवर्क की जड़ें उजागर होंगी और देश के कई हिस्सों में चल रहे हथियारों के काले कारोबार पर बड़ा प्रहार होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!