×

Sonbhadra News: अंधविश्वास के जाल में आदिवासी लड़़कियों को फंसाने वाला गिरोह धराया, 18 से 28 वर्ष की लड़कियों को धनलक्ष्मी बना पैसे की बारिश का दे रहे थे लालचं, दो गिरफ्तार:

Sonbhadra News: यह खुलासा एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से, इस गिरोह से जुड़े व्यक्ति को लेकर किए गए स्टिंग (बातचीत का वीडियो) ऑपरेशन के बाद, सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 July 2025 6:31 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Social Media image)  

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील अंचल में आदिवासी लड़कियों को अंधविश्वास के जाल में फंसाने वाले गिरोह को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। यह खुलासा एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से, इस गिरोह से जुड़े व्यक्ति को लेकर किए गए स्टिंग (बातचीत का वीडियो) ऑपरेशन के बाद, सामने आया है। बातचीत का वीडियो म्योरपुर कस्बे का है। कहा जा रहा है कि यह गिरोह आदिवासी समाज की ऐसी लड़कियां जिनके शरीर पर गोदना यानी टैटू का कोई निशान न हो, लंबाई कम से कम साढे़ पांच फीट हो और उसकी उम्र 18 से 28 वर्ष को धनलक्ष्मी बनाकर पैसे की बारिश कराने की लालच दे रहा था। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद, उपरोक्त सामाजिक कार्यकर्ता की तहरीर पर म्योरपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 45 (1), 352 के तहत केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। इसके आधार पर, आगे की कार्रवाई, गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश जारी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के लिए न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया।

वीडियो आया सामने, तब हुआ लड़कियों को अंधविश्वास में फंसाने के खेल का खुलासाः

बताते हैं कि शनिवार की शाम म्योरपुर क्षेत्र में एक वीडियो सामने आया। लगभग सात मिनट के इस वीडियो में एक महिला और म्योरपुर कस्बे के एक कथित दुकानदार, जिसका नाम सत्येंद्र प्रताप सिंह बताया जा रहा है, के बीच बातचीत सुनाई दे रही है। कथित सत्येंद्र की तरफ से महिला से कहा जा रहा है कि आपने जो फोटो दी थी वह (धनलक्ष्मी के लिए) सलेक्ट हो गया है। जैसे जवारी (नवरात्रि पूजा के समय आदिवासियों के जवारी जुलूस के दौरान दिखने वाले दृश्य) के समय शरीर पर देवी-देवता की सवारी आती है। उसी तरह इस लड़की के शरीर पर भी देवता चढ़ेगा यानी देवता की सवारी आएगी। वह उसके शरीर की शुद्धता जांचेगा। वहां सिर्फ वह लड़की और बाबा रहेंगे। एक आदमी कुछ दूर रहेगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि लड़की (धनलक्ष्मी बनी लड़की) पर जब पैसे की बारिश हो तो उसे कोई देख ना ले।

लड़की लाने वाले को 20 से 25 लाख का दिया लालच:

जो कथित वीडियो सामने आया है, उसमें बातचीत कर रहा व्यक्ति महिला को कम से कम 20-25 लाख मिलने का लालच देते सुनाई देता है। वह कहता है कि वहां बहुत लोगों को नहीं जाना है। सबका आधार कार्ड लेकर चलेंगे। दुद्धी तक आप यानी लड़की को लाने वाली महिला, लड़की और उसके माता या पिता जाएंगे। उनके साथ एक हम यानी बातचीत करने वाला व्यक्ति होगा। दुद्धी पहुंचने पर तीन लोग और साथ हो जाएंगे। वह ऐसे व्यक्ति होंगे जो कथित धनलक्ष्मी पूजा पर आने वाले चार से पांच लाख का खर्च वहन करेंगे।

कुछ इस तरह चल रहा था लालच में फंसाने का खेल:

कथित वीडियो में बातचीत कर रहा व्यक्ति कह रहा है कि पूजा के लिए लगने वाले चार-पांच लाख की व्यवस्था तीन-चार लोग मिलकर करते हैं। वह पूजा के लिए सामान की व्यवस्था करता है। कभी-कभी काम यानी पूजा सफल नही होती तोे पैसा डूब जाता है। महिला से व्यक्ति कहता है कि जिस लड़की को इसके लिए चिन्हित किया गया है, उसे मिलने वाली पूरी रकम (20 से 25 लाख) के बारे में जानकारी नहीं देनी है। हालांकि उन्हें इतना पैसा दे दिया जाएगा कि वह मुंह नही खोलेंगे। सारी बातचीत व्यक्ति के बाद, व्यक्ति यानी कथित दुकानदार महिला से कहता है कि आप कब तक बताएंगी, कल हमारा पेपर यानी लड़की के शुद्धता की परीक्षा है..।

केस दर्ज कर दो को कर लिया गया है गिरफ्तार: एएएसपी

एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सत्येंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति एक महिला से पूजा व तंत्रमंत्र कार्य में लंबी व साफ सुथरी लड़की (धनलक्ष्मी) की व्यवस्था करने के लिए कह रहा है। इसके लिए वह दुद्धी के अवधेश कुमार के यहां जाने की बात कहता दिख रहा है। संबंधित महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर सतेंद्र प्रताप सिंह पुत्र विजय बहादुर निवासी हरहोरी, थाना म्योरपुर और अवधेश तिवारी पुत्र देवीबक्श तिवासी निवासी वार्ड पांच डीसीएफ कालोनी, थाना दुद्धी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे ने बताया कि प्रकरण में धारा 318 (4), 45 (1), 352 के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर चालान कर दिया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!