UP News: यूपी STF में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को जौनपुर से किया गिरफ्तार, कब्जे से 4 पिस्तौल व 1 रिवॉल्वर बरामद

UP News: इसी बीच शनिवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने जौनपुर जिले से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, रिवॉल्वर, मैग्जीन, कारतूस और मोबाइल बरामद हुए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 July 2025 1:55 PM IST
UP News: यूपी STF में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को जौनपुर से किया गिरफ्तार, कब्जे से 4 पिस्तौल व 1 रिवॉल्वर बरामद
X

Jaunpur arms traffickers arrested

UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह व शातिर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ की टीम भी तेजी के साथ लगी हुई है। इसी बीच शनिवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने जौनपुर जिले से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, रिवॉल्वर, मैग्जीन, कारतूस और मोबाइल बरामद हुए हैं।

बताया जाता है कि यूपी एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर और आसपास के जिलों में बिहार व एमपी से लाकर अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही है। STF ने डढ़वा मोड़, बदलापुर मार्ग से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन तस्करों ने पूरे गिरोह का नेटवर्क और मास्टरमाइंड रामराज सरोज का नाम उगला। मामला महाराजगंज थाने में दर्ज कर आगे की जांच चल रही है।

अलग-अलग जिलों में हथियारों की तस्करी को लेकर यूपी STF को मिल रहा था इनपुट

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ को खुफिया सूत्रों से लगातार सूचना मिल रही थी कि जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में अवैध असलहों की सप्लाई की जा रही है। इस पर लखनऊ एसटीएफ ने डीएसपी धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में टीम गठित की। इसी बीच यूपी STF की टीम जौनपुर में सक्रिय थी। उसी दौरान मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि डढ़वा मोड़, बदलापुर से महाराजगंज रोड के पास कुछ तस्कर असलहे की डीलिंग करने वाले हैं। STF की टीम ने घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

2 तस्कर हुए गिरफ्तार, 4 पिस्टल व 1 रिवाल्वर बरामद

यूपी STF ने मौके से प्रतापगढ़ के रहने वाले राघवेंद्र प्रताप सिंह और प्रमोद तिवारी को गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से चार पिस्टल (.32 बोर), 3 मैग्जीन, 1 रिवॉल्वर, 4 कारतूस (7.65 बोर) व 4 मोबाइल फोन बरामद किए किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रामराज सरोज नाम के व्यक्ति से असलहा खरीदते हैं, जो बिहार और मध्य प्रदेश से हथियार मंगाकर सप्लाई कराता है। हर असलहा 50 हजार से 60 हजार में बेचा जाता है। इन हथियारों का इस्तेमाल कई अपराधिक घटनाओं में हो सकता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना महाराजगंज में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। STF स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!