TRENDING TAGS :
UP News: ISIS स्टाइल में धर्मांतरण का खुलासा! 6 राज्यों से 10 गिरफ्तार, लव जिहाद और PFI कनेक्शन की जांच में जुटी यूपी ATS व STF की टीम
UP News: इस मिशन में देश के 6 राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका संबंध कट्टरपंथी संगठनों और आतंकी नेटवर्क से भी सामने आ रहा है।
ISIS स्टाइल में धर्मांतरण का खुलासा (photo: social media )
UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण का बड़ा खेल खेलने वाले छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के साथ ही इस खेल में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस के साथ-साथ यूपी STF और यूपी ATS की टीम भी लगी हुई है। तेजी से चल रही इस कार्रवाई के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी ATS व STF की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया है। इस मिशन में देश के 6 राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका संबंध कट्टरपंथी संगठनों और आतंकी नेटवर्क से भी सामने आ रहा है। शुरुआती जांच में ISIS से प्रेरित modus-operandi की पुष्टि हुई है।
मिशन 'अस्मिता': लव जिहाद और कट्टरपंथ के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल के वर्षों में अवैध धर्मांतरण से जुड़े कई मामलों को बेनकाब किया है। यूपी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत शुरू किए गए मिशन अस्मिता में पहले भी उमर गौतम और मुफ्ती जाहांगीर आलम जैसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए यूपी STF और ATS ने मिलकर एक बड़ा जाल तोड़ा है।
छह राज्यों से दबोचे गए 10 आरोपित, मासूम लड़कियों को बनाते थे निशाना
इस अभियान के तहत आगरा के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के नेतृत्व में 6 राज्यों से 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में लड़कियों को लव जिहाद, लालच और मानसिक रूप से प्रभावित कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की साजिश रचने वाले सक्रिय पाए गए। यह नेटवर्क खासतौर पर कम उम्र की लड़कियों को निशाना बनाता था।
जानिए! गिरफ्तार आरोपितों की सूची:
1. आयशा (पूर्व में एस.बी. कृष्णा) – गोवा
2. अली हसन (पूर्व नाम शेखर रॉय) – कोलकाता
3. ओसामा – कोलकाता
4. रहमान कुरैशी – आगरा
5. अब्बू तालिब – खालापार, मुजफ्फरनगर
6. अबुर रहमान – देहरादून
7. मोहम्मद अली – जयपुर
8. जुनैद कुरैशी – जयपुर
9. मुस्तफा (पूर्व नाम मनोज) – दिल्ली
10. एक और मोहम्मद अली – जयपुर
PFI, SDPI और पाकिस्तान कनेक्शन की जांच जारी
इस नेटवर्क के तार PFI, SDPI और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से भी जुड़े पाए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय जिहादी फंडिंग, डार्क वेब कनेक्शन और कट्टरपंथी ट्रेनिंग जैसे पहलुओं की भी जांच चल रही है। यूपी पुलिस ने इस कार्रवाई में यूपी एटीएस, यूपी एसटीएफ और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियों का भी समन्वय किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!