×

UP News: यूपी STF की बड़ी कामयाबी! 20 साल से एक्टिव लूट गैंग का सरगना 'वसीम इसाक' जौनपुर से हुआ गिरफ्तार, मुंबई से था फरार

UP News: 20 वर्षों से मुम्बई व यूपी में सक्रिय अन्तर्राज्यीय लूट गैंग का सरगना वसीम इसाक शाह को UP STF ने जौनपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से लूट का सामान बरामद, मुम्बई पुलिस ने मांगी ट्रांजिट रिमांड।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 July 2025 8:32 PM IST
Lucknow News
X

UP STF Arrests Inter State Robbery Gang Leader Wasim Ishaq from Jaunpur

UP News: यूपी STF की टीम बीते लंबे समय से अलग अलग जिलों और राज्यों से आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की धड़पकड़ में लगी हुई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स यानी यूपी STF ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंग के सरगना वसीम इसाक शाह को शुक्रवार को जौनपुर से गिरफ्तार किया है। वसीम मुम्बई के पल्हार थाना क्षेत्र में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित था। मुम्बई पुलिस को जब सूचना मिली कि आरोपी इस समय जौनपुर में छिपा हुआ है तो उन्होंने यूपी STF से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा। STF की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुम्बई पुलिस की टीम के साथ मिलकर उसे 18 जुलाई को अकबर पैलेस, थाना कोतवाली नगर जौनपुर से गिरफ्तार कर लिया।

कब्जे से बरामद हुए जेवर और नकदी, बना रखा था पूरा नेटवर्क

गिरफ्तारी के दौरान वसीम इसाक के पास से चोरी किए गए जेवरात और नकदी बरामद हुई है। इसमें तीन पीली धातु की माथवेदी, एक जोड़ी कान की बाली, एक नथ, अंगूठी, लॉकेट, नौ पीली धातु के गोल दाने और 4200 रुपये नगद शामिल हैं। यूपी STF की ओर से हुई पूछताछ में वसीम ने बताया कि वह पिछले लगभग 20 सालों से चोरी और लूट की वारदातों में लिप्त है। उसने बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने एक संगठित गैंग बनाया था, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं। ये सभी मिलकर सुनियोजित तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे।

महिलाओं को बनाता था 'हथियार', फिर देता था वारदातों को अंजाम

बताया जाता है कि वसीम की लूटने की तरकीब बेहद शातिराना थी। उसकी गैंग की महिलाएं, जैसे नेहा और उसकी सहेली पहले किसी व्यक्ति को बातों में उलझाकर सुनसान जगह पर ले जाती थीं। वहां पहले से मौजूद वसीम और उसके साथी मौके पर पहुंचकर लूटपाट कर देते थे। वसीम ने बताया कि कई लोग इस तरह की घटनाओं की शिकायत पुलिस से नहीं करते थे, क्योंकि वे बदनामी के डर से चुप रह जाते थे। यही वजह थी कि उसका गैंग लंबे समय तक सक्रिय रहा और पुलिस की पकड़ से बाहर रहा।

पत्नियों से करवाता था रेकी, दो शहरों में बनाई संपत्ति

यूपी STF की जांच में पता चला है कि वसीम की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी सलमा जौनपुर में और दूसरी पत्नी आफरीन मुम्बई में रहती है। आफरीन मुम्बई में घरेलू सहायिका बनकर काम करती थी लेकिन उसका असली मकसद उन घरों की रेकी करना था, जहां चोरी की योजना बनाई जाती थी। आफरीन जानकारी देती और फिर वसीम अपने गैंग के साथ वहां चोरी करता। वसीम ने चोरी और लूट से कमाए पैसों से जौनपुर और मुम्बई दोनों जगह मकान बनवाए हैं। उसका पूरा नेटवर्क कई शहरों में फैला हुआ था और वह वर्षों से कानून को चकमा दे रहा था।

अब ट्रांजिट रिमांड पर मुम्बई ले जाएगी पुलिस

वसीम की गिरफ्तारी के बाद मुम्बई पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि उसे वहां दर्ज केस में आगे की पूछताछ की जा सके। STF की इस कार्रवाई को अपराध पर सटीक प्रहार माना जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि वसीम की गिरफ्तारी से कई और संगठित अपराधों का पर्दाफाश होगा और उसके गैंग के अन्य सदस्य भी जल्द गिरफ्तार होंगे। यूपी STF की यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि अन्तर्राज्यीय अपराधियों के लिए अब यूपी में पनाह लेना आसान नहीं है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!