UP News: यूपी STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी गो-तस्कर! यूपी, हरियाणा से असम-बंगाल तक फैला था तस्करी का नेटवर्क

UP News: पशुओं की तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस की अलग अलग जिलों की टीमों के साथ साथ यूपी STF की टीमें लगी हुई हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 July 2025 2:05 PM IST
UP News: यूपी STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी गो-तस्कर! यूपी, हरियाणा से असम-बंगाल तक फैला था तस्करी का नेटवर्क
X

Cow smuggler Tauheed arrested in Chandauli

UP News: उत्तर प्रदेश में पशुओं की तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस की अलग अलग जिलों की टीमों के साथ साथ यूपी STF की टीमें लगी हुई हैं। तेजी से हो रही शातिर तस्करों की गिरफ्तारी के बीच यूपी STF को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यूपी STF की ओर से 50 हजार का इनामी और गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे गो-तस्कर तौहीद को चंदौली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जाता है कि तौहीद लंबे समय से फरार चल रहा था और यूपी के अलावा हरियाणा, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों में छिपकर रह रहा था। एसटीएफ को इनपुट मिला था कि तौहीद सैय्यदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा अंडरपास के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में तौहीद ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है, जो यूपी, पंजाब, हरियाणा से असम और बंगाल तक फैला है।

यूपी, हरियाणा से गोवंश खरीदकर बंगाल तक करता था तस्करी

यूपी STF की टीम ने सोमवार को चंदौली के सैय्यदराजा थाना क्षेत्र स्थित भतीजा अंडरपास से वांछित अपराधी तौहीद को गिरफ्तार किया। उस पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज है और 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में तौहीद ने खुलासा किया कि वह एक संगठित गिरोह के माध्यम से गोवंशीय पशुओं की तस्करी करता था। यह गिरोह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से गोवंश खरीदकर उन्हें असम, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंचाता था। जुलाई 2023 में उसे चंदौली पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन गैंगस्टर एक्ट दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था।

फरारी के दौरान बदलता रहा ठिकाने, दर्ज हैं ये संगीन मुकदमे

बताया जाता है कि नवंबर 2023 में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज होने के बाद तौहीद हरियाणा, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पहचान भी छुपाई और मोबाइल का इस्तेमाल सीमित कर दिया था। STF की खुफिया इकाई ने कई दिनों तक उसके मूवमेंट पर नजर रखी और गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे पकड़ा। यूपी STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार तौहीद का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। अभियुक्त पर धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट व धारा 209 BNS के तहत मुकदमा दर्ज है। सभी मामले थाना सैय्यदराजा, जनपद चंदौली में दर्ज हैं। STF ने तौहीद को गिरफ़्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है, जो अब आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!