×

वाराणसी में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री! यूपी STF की छापेमारी में भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद, 1 अभियुक्त गिरफ्तार

Uttar Pradesh News: 22 जुलाई की देर रात वाराणसी कैंट स्टेशन के पास से एक शातिर असलहा तस्कर मिठाई लाल चौधरी को दबोचते हुए यूपी STF ने उसके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 July 2025 2:33 PM IST
Uttar Pradesh News
X

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रही अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम भी तेजी के साथ लगी हुई है। इसी बीच यूपी STF की टीम ने वाराणसी में चल रही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 22 जुलाई की देर रात वाराणसी कैंट स्टेशन के पास से एक शातिर असलहा तस्कर मिठाई लाल चौधरी को दबोचते हुए यूपी STF ने उसके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसके बाद आशापुर में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और असलहा निर्माण में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए।

वाराणसी कैंट स्टेशन से हुई गिरफ्तारी, मिला अहम सुराग

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी STF की टीम को सूचना मिली थी कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 के पीछे एक संदिग्ध शख्स किसी से हथियार सप्लाई के सिलसिले में मिलने वाला है। एसटीएफ ने घेराबंदी करते हुए रात करीब 11 बजे मिठाई लाल चौधरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 9 एमएम और 32 बोर की दो पिस्टल, एक अर्धनिर्मित रिवॉल्वर और कई जिंदा व मिस कारतूस बरामद हुए।

किराए के मकान में चला रहा था हथियार फैक्ट्री

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आशापुर इलाके में किराए पर मकान लेकर अवैध रूप से हथियार बनाता था। वह खुद असलहे बनाकर उन्हें 25–30 हजार रुपये में बेचता था, जबकि बिहार के मुंगेर से खरीदे गए असलहों को 50 से 60 हजार में बेचता था। पूछताछ के बाद यूपी STF की टीम ने आरोपी को साथ लेकर उसके ठिकाने पर छापा मारा।

छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद, कई मशीनें भी जब्त

यूपी STF की टीम की ओर से हुई छापेमारी के दौरान 9 एमएम और 32 बोर की पिस्टल, अर्धनिर्मित रिवॉल्वर, 315 बोर, 38 बोर, 7.62 एमएम, 12 बोर सहित कुल 20 से अधिक जिंदा कारतूस, 12 खोखे, ड्रिल मशीन, कटर मशीन, 50 ग्राइंडर ब्लेड, पेचकस, हथौड़ी, आरी बरामद हुई है। इसके साथ ही स्टील रॉड, डाई, स्प्रिंग, मापन यंत्र, लोहे की प्लेटें, मैगजीन, ड्रिल बिट, लकड़ी व लोहे की डाई, बाक मशीन आदि सामग्री बरामद हुई है।

एक-एक हथियार से हजारों रुपए कमाता था अभियुक्त

यूपी एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी मिठाई लाल एक-एक हथियार से हजारों रुपये कमाता था। उसके बनाए हथियार अपराधियों को बेचे जाते थे। खासकर पूर्वांचल के कई जिलों में इसकी सप्लाई की जाती थी। ट्रायल के दौरान फेल कारतूस भी आरोपी के घर से मिले। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कैंट, वाराणसी में धारा 3/5/7/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू की गई है। एसटीएफ अब उसके नेटवर्क और खरीददारों की तलाश में जुटी है। मामले की छानबीन स्थानीय पुलिस के सहयोग से की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!