Sonbhadra News: बगैर परमिट की जा रही गिट्टी की ढुलाई, क्रशर फील्ड में पुलिस-खनन महकमे की रेड, गिट्टी लदे चार ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

Sonbhadra News: प्रकरण को लेकर खनन विभाग और पुलिस महकमे की संयुक्त टीम ने ओबरा क्षेत्र के क्रशर फील्ड में छापेमारी की तो हड़कंप की स्थिति बन गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Aug 2025 7:28 PM IST
Grass transport being done without permit, police-mining department raid in crusher field
X

बगैर परमिट की जा रही गिट्टी की ढुलाई, क्रशर फील्ड में पुलिस-खनन महकमे की रेड, गिट्टी लदे चार ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । लगातार निर्देश-सख्ती के बावजूद, कई क्रशर प्लांट ऐसे हैं, जहां से बगैर परमिट के ही गिट्टियां लोड कर दी जा रही हैं। प्रकरण को लेकर खनन विभाग और पुलिस महकमे की संयुक्त टीम ने ओबरा क्षेत्र के क्रशर फील्ड में छापेमारी की तो हड़कंप की स्थिति बन गई। इस दौरान क्रशर प्लांटों के पास से, गिट्टी लदे चार वाहन पकड़े गए। तीन वाहनों को चालक खड़ा कर भाग निकले। वहीं एक वाहन के चालक को दबोच लिया गया।

हालांकि पकड़ी गई गिट्टी अवैध है या वैध इसके लिए, पुलिस विभाग तहरीर का इंतजार करता रहा। रविवार को इस मामले में खनन महकमे की तरफ से ओबरा पुलिस को तहरीर सौंपी गई। तहरीर के बाद चारों ट्रकों के मामले में अलग-अलग के केस दर्ज करते हुए, वाहन को सीज कर दिया गया। वहीं, गिरफ्तार किए गए एक वाहन के चालक का संबंधित धारा-एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। क्रशर फील्ड से बगैर परमिट गिट्टी लदे वाहनों को पकड़ा जाना, एक वाहन के चालक के पकड़े जाने के बाद भी, चारों वाहनों के मामले में अज्ञात वाहन स्वामी, अज्ञात क्रशर प्लांट के खिलाफ केस दर्ज किए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी रहीं।


पुलिस के मुताबिक छापेमारी की कार्रवाई खान निरीक्षक मनोज कुमार, सर्वेक्षक योगेश शुक्ला और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने की। इस टीम ने बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र यानी क्रशर फील्ड में चेकिंग के दौरान चार खनिज लदे वाहनों को बगैर वैध दस्तावेजों के पकड़ा गया। पकड़े गए एक वाहन के चालक से प्रपत्र की मांग की गई लेकिन वह भी कोई कागजात नहीं दिखा पाया।

इन-इन वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई की गई

खनिज महकमे की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक हाइवा ट्रक यूपी64बीटी3314 को चालक छोड़कर भाग निकला। संबंधित चालक, संबंधित वाहन स्वामी और क्रशर संचालक के खिलाफ अज्ञात के रूप में केस दर्ज किया गया है।

इसी तरह ट्रक संख्या यूपी52टी2128, हाइवा ट्रक संख्या यूपी64बीटी9589 के मामले में भी चालक को फरार बताया जा रहा है और बगैर परमिट गिट्टी परिवहन को लेकर अज्ञात चालक, अज्ञात वाहन स्वामी और अज्ञात क्रशर प्लांट संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


वाहन संख्या हाइवा ट्रक यूपी64बीटी6787 के चालक धर्मेन्द्र पटेल पुत्र स्व. हीरालाल पटेल, निवासी टिहरी, थाना जुगैल को वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस मामले में भी वाहन स्वामी और क्रशर संचालक दोनों के खिलाफ अज्ञात में केस दर्ज किया गया है। ओबरा पुलिस का कहना है कि प्रकरण को लेकर छानबीन और इसमें संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!