TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: हाईवे पर बंदूक लहराकर बनाई रील, चार युवक गिरफ्तार
Sonbhadra News: सोशल मीडिया के जरिए मिली शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पूछताछ के बाद मामले में धारा 125, 292 बीएनएस के तहत केस दज करते हुए, चारों का चालान कर दिया गया।
हाईवे पर बंदूक लहराकर बनाई रील, चार युवक गिरफ्तार (photo: social media )
Sonbhadra News: चोपन थाना अंतर्गत मारकुंडी क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बाइक पर सवार होकर बंदूक लहराते हुए रील बनाने के मामले में चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया के जरिए मिली शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पूछताछ के बाद मामले में धारा 125, 292 बीएनएस के तहत केस दज करते हुए, चारों का चालान कर दिया गया।
ट्वीटर के जरिए पुलिस को मिली थी शिकायत:
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बुधार को ट्वीटर हैंडल के जरिए पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई कि चार युवक मारकुंडी घाटी क्षेत्र में हथियार (बंदूक) के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर, बंदूक लहराते हएु रील बना रहे थे। इस रील को सोशल मीडिया पर डालने के लिए बनाया गया जा रहा था। शिकायत में कहा गया कि वीडियो में आरोपी हथियार लहराते तथा उसे अदला-बदली करते दिखे, जिससे आम लोगों में भय और असुरक्षा की स्थिति बन गई।
एसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश:
प्र्रकरण एसपी अशोक कुमार मीणा के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे पहले भी उन्होंने निर्देश जारी कर रखा था कि कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग कर समाज में भय या अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसके क्रम में चोपन थाने में केस दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद चारों आरोपियों का धारा 125, 292 बीएनएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया।
इनकी-इनकी हुई गिरफ्तारी:
मामले में सोनू कुमार पुत्र मनोरमा राजभर निवासी लखनापार, थाना सिकन्दरपुर, जनपद बलिया (हाल पता - अल्ट्राटेक कॉलोनी, डाला, जी-41/28, थाना चोपन), अरविंद श्रीवास्तव पुत्र सर्वनाथलाल श्रीवास्तव निवासी गौरवनगर, थाना चोपन, सरताज पुत्र बाजारु उर्फ कमालुद्दीन निवासी सलखन (सुईया चट्टान), थाना चोपन, सलमान खान पुत्र अबरार हुसैन निवासी सलखन मार्केट, थाना चोपन की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी गुरमा धर्मनारायण भार्गव, कांस्टेबल अनिल कुमार, बृजेश कनौजिया शामिल रहे।
पुलिस ने की लोगों से अपीलः
इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वह सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग करें। कोई भी आपत्तिजनक अथवा समाज विरोधी गतिविधि देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!