Sonbhadra News: कोल्ड स्टोरेज में पकड़ा गया डीएपी-यूरिया का अवैध भंडारण, छापेमारी में 1228 बोरी खाद बरामद

Sonbhadra News: कोल्ड स्टोरेज को सील करने के साथ ही मामले को लेकर प्रशासनिक और पुलिस टीम की तरफ से कार्रवाई जारी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 Aug 2025 10:17 PM IST
Illegal storage of DAP-urea seized in cold storage in administrative team raid
X

प्रशासनिक टीम की छापेमारी में कोल्ड स्टोरेज में पकड़ा गया डीएपी-यूरिया का अवैध भंडारण (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र। जिले में खाद को लेकर मची मारामारी के बीच खाद का बड़ा अवैध भंडारण पकड़ा गया है। मिली शिकायत पर प्रशासनिक टीम एक कोल्ड स्टोरेज पर छापेमारी के लिए पहुंची तो उसमें डीएपी और यूरिया की 1228 बोरियों का भंडारण देख दंग रह गई। कोल्ड स्टोरेज को सील करने के साथ ही मामले को लेकर प्रशासनिक और पुलिस टीम की तरफ से कार्रवाई जारी है। किसानों को पर्याप्त खाद न मिलने की शिकायत के बीच, पकड़े गए भंडारण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। फिलहाल खाद का यह भंडारण कहां से लाया गया और किसने स्टोरेज किया? इसको लेकर छानबीन जारी है।

-नवरत्न कंपनी के डीएपी-यूरिया का मिला अवैध भंडारण :

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मिली सूचना के आधार पर जिलाधिकारी बीएन सिंह की तरफ से उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह की अगुवाई और एआर को-आपरेटिव देवेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ कोन जितेंद्र नाथ दुबे की मौजूदगी वाली टीम को कोन स्थित मां विंध्यवासिनी कोल्ड स्टोरेज के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया गया। मिली जानकारी के आधार पर जब टीम कोल्ड स्टोरेज के आवश्यक निरीक्षण के लिए पहुंची तो देखा कि कोल्ड स्टोरेज से जुड़े गोदाम में नवरत्न कंपनी की 1150 बोरी यूरिया और 78 बोरी डीएपी पड़ी हुई थी।


-किसान तक पहुंचने वाले स्टॉक की हुई थी जमाखोरी :

औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने इसे गंभीर प्रकरण पाते हुए तत्काल इसकी रिपोर्ट तैयार की डीएम सहित उच्च अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई । डीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई में पाया गया कि खाद का यह स्टॉक किसानों तक पहुंचना था लेकिन मुनाफाखोरी की नियत से इसे गोदाम में छुपाकर रखा गया था।

डीएम ने मामले को लेकर जिला कृषि अधिकारी को विधिक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया है। साथ ही पाए गए अवैध भंडारण को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने और खाद केे अवैध भंडारण पर रोक लगाने के लिए नियमित निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!